रायगढ़ में सास-दामाद की हत्या, घर के अंदर मिलीं दोनों की लाशें, क्या पैसा बन गया काल?

रायगढ़ में सास-दामाद की हत्या, घर के अंदर मिलीं दोनों की लाशें, क्या पैसा बन गया काल?


रायगढ़ में सास-दामाद की हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से विजयादशमी के दिन डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई. मृतक सास और दामाद हैं. इनकी लाशें घर के अंदर पाई गईं, जबकि परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान सुकमेत सिदार (80 वर्ष) और उनके दामाद लक्ष्मण सिदार (60 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों की हत्या गला दबाकर किए जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सुकमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल मिली, जिसे तत्काल इलाज के लिए टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति चिंताजनक बताई है.

बेटे और पड़ोसी से पूछताछ

सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घर में मिले सबूतों और घटनास्थल की स्थिति को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका को मजबूत माना है. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि वारदात गुरुवार देर रात की है. फिलहाल पुलिस ने मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और गांव के ही एक पड़ोसी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस दोहरी हत्या के पीछे जमीन मुआवजा विवाद मुख्य वजह हो सकती है. हाल ही में बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार को एनटीपीसी से जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा राशि प्राप्त हुई थी. बताया जा रहा है कि इस रकम को लेकर परिवार में लगातार विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि इसी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

ससुराल में रहता था दामाद

जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण सिदार शादी के बाद से ही अपने ससुराल यानी सुकमेत सिदार के घर में रह रहा था. उसका एक बेटा और दो बेटियां हैं. परिवार के अंदर लंबे समय से पैसों और संपत्ति को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजे की राशि आने के बाद यह विवाद और गहरा गया था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह और साफ हो जाएगी. अभी तक मामले में किसी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है.