ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. इस केस के सामने आने के बाद से लोगों का शादी और प्यार दोनों से भरोसा उठने लगा है. राजा को उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य लोगों के साथ मिलकर शिलांग में मौत के घाट उतार दिया था. अब इस खौफनाक अपराध पर एक फिल्म बनने जा रही है.
इस पूरे ही घटनाक्रम पर मुंबई के फिल्म डायरेक्टर एस. पी निम्बावत एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. निम्बावत की फिल्म का नाम, ‘हनीमून इन शिलांग’ होगा. इस सिलसिले में निम्बावत ने राजा रघुवंशी के परिजनों से मुलाकात की और साथ ही डायरेक्टर का कहना है कि राजा रघुवंशी की शादी किस तरह से सोनम से तय हुई और तय होने के बाद इंदौर में किस तरह में उनकी शादी के अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए ये सारी कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी.
फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलांग’
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इंदौर में होगी. किस तरह से राजा की पत्नी उन्हें अपने साथ शिलांग लेकर गईं और वहां पर किस तरह से उनकी हत्याकांड की घटना को अंजाम दे दिया गया, उसकी शूटिंग शिलांग में की जाएगी. मामले पर फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलांग’ रखा गया है. इस दौरान, राजा के भाई विपिन का भी कहना है कि निश्चित तौर पर किस तरह से उनके भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है उसको बड़े पर्दे पर आना चाहिए, और इस पर फिल्म बनी तो निश्चित तौर पर किस तरह से इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया, उसकी जानकारी सभी लोगों तक आसानी से पहुंचेगी.
इंदौर-शिलांग में होगी शूटिंग
विपिन का कहना है कि सब कुछ अगर ठीक रहा तो जल्द ही फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी. बता दें कि इस पूरे मामले में शिलांग पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ,पत्नी का प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पिछले दिनों तीन आरोपियों की जमानत मिल चुकी है जबकि अभी भी पांच आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं, जिसमें मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी उसके प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल हैं.