टाटा ग्रुप के कर्ताधर्ता रहे रतन टाटा को मौत को एक साल पूरे हो गए हैं. कल यानी 9 अक्टूबर 2025 को उनकी पहली पुण्यतिथि थी, जिसमें उनके बिजनेट जगत में किए गए योगदान को याद किया गया. लेकिन अभी इस वक्त में उनके परिवार में आपसी कलह मची हुई है. ग्रुप के नए दावेदारी को लेकर नोएल टाटा मेहली मिस्त्री के बीच विवाद बढ़ गया है. टाटा संस की बोर्ड सीट को लेकर हुए विवाद के बीच 7 अक्टूबर को सीनियर लीडरशिप ने गृहमंत्री अमित शाह के घर पर 45 मिनट की मीटिंग भी हुई. रतन टाटा की मौत के बाद कंपनी को अब तक 7.18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.
रतन टाटा के निधन के बाद अक्टूबर 2024 में उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन चुना गया. इसके बाद नवंबर 2024 में नोएल को टाटा संस के बोर्ड में भी शामिल किया गया. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह फैसला ट्रस्ट में सभी की सहमति से नहीं हुआ. इससे टाटा ट्रस्ट्स में बोर्ड सीट को लेकर दो गुट बन गए. एक गुट नोएल टाटा के साथ है, तो दूसरा गुट मेहली मिस्त्री के साथ, जो शापूरजी पल्लोनजी परिवार से जुड़े हैं. इस परिवार की टाटा संस में 18.37% हिस्सेदारी है.
टाटा ग्रुप को भारी नुकसान
टाटा ग्रुप की 23 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले साल 33.57 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 26.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यानी 7.18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट तेजस नेटवर्क्स में 50% की आई. इसके बाद ट्रेंट में 42.35% और टाटा टेक्नोलॉजीज में 32.55% की कमी आई. TCS में 28.16%, टाटा एलेक्सी में 26.42%, और टाटा मोटर्स में 26.15% की गिरावट देखी गई.
ट्रस्ट का लीडर टाटा परिवार से होना चाहिए
टाटा ट्रस्ट्स में चल रही खींचतान के बीच रतन टाटा की जीवनी लिखने वाले थॉमस मैथ्यू ने कहा कि ट्रस्ट का नेतृत्व हमेशा टाटा परिवार के पास होना चाहिए, ताकि संस्थापकों के लक्ष्यों को आगे बढ़ाया जा सके. मैथ्यू ने PTI-भाषा से बातचीत में कहा कि ट्रस्ट में मौजूदा विवाद सिर्फ छोटी-मोटी असहमति है, जो हर बदलाव के समय होती है. उनका मानना है कि इससे टाटा ग्रुप पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बार ये मतभेद सार्वजनिक नहीं होने चाहिए थे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ये मामला जल्दी सुलझ जाएगा. टाटा ट्रस्ट्स के पास टाटा संस में करीब 66% हिस्सेदारी है, जिसके जरिए वो 180 अरब डॉलर से ज्यादा के ग्रुप पर कंट्रोल रखता है.

