रणबीर ला रहे ‘रामायण’, उधर आमिर खान ने ‘महाभारत’ पर बड़ा ऐलान कर दिया

रणबीर ला रहे ‘रामायण’, उधर आमिर खान ने ‘महाभारत’ पर बड़ा ऐलान कर दिया
आमिर खान की ‘महाभात’Image Credit source: AI फोटो

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान साल 2026 में दिवाली के मौके पर ‘रामायण’ फिल्म लेकर आने वाले हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर भगवान राम के रोल में हैं. इधर रणबीर ‘रामायण’ पर काम कर रहे हैं, उधर आमिर खान ने भी ‘महाभारत’ को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.

आमिर खान कई बार ये कह चुके हैं कि ‘महाभारत’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वो एक दिन इसपर फिल्म जरूर बनाएंगे. अब आमिर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने खुद इस बारे में बताया है. उनका कहना है कि इस फिल्म की कहानी को एक पार्ट में खत्म नहीं करेंगे बल्कि वो इसे फिल्म सीरीज के तौर पर ऑडियंस के सामने पेश करेंगे, यानी वो ‘महाभारत’ के कई पार्ट बनाने वाले हैं.

ये कहानी मेरे खून में है- आमिर खान

आमिर खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मैं इसपर अगस्त के महीने में काम शुरू कर रहा हूं. ये एक फिल्म सीरीज होगी. बैक टू बैक फिल्म आएगी. आप ‘महाभारत’ की कहानी को एक फिल्म में नहीं दिखा सकते हैं. ये एक ऐसी स्टोरी है, जो मेरे खून में है. कोई भी इस पर कुछ नहीं कर सकता है. मुझे ये कहानी कहनी है. इसलिए मैं इसपर काम शुरू कर रहा हूं.”

जब आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज नहीं हुई थी, तब भी एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि एक बार उनकी ये फिल्म रिलीज हो जाए उसके बाद वो ‘महाभारत’ पर काम शुरू कर देंगे. ‘सितारे जमीन पर’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. और अपने वादे के मुताबिक आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहे हैं.

‘सितारे जमीन पर’ ने कितनी कमाई की?

‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आमिर ने इसमें लीड रोल प्ले किया. आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्शन की कमान संभाली. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. सैकनिल्क की मानें तो अब तक ये फिल्म दुनियाभर में 233 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.