रणबीर कपूर को दी टक्कर, रणवीर सिंह की भी न चली, 27 साल के अहान ने ‘सैयारा’ से बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया

रणबीर कपूर को दी टक्कर, रणवीर सिंह की भी न चली, 27 साल के अहान ने ‘सैयारा’ से बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया
‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा, फिल्मी दुनिया के दो नए चेहरे हैं. YRF के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ में इन दोनों की जोड़ी दिखी है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. दो दिनों में इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

अहान और अनीत बॉलीवुड में भले ही नए हैं, लेकिन ‘सैयारा’ के जरिए दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. कोरोना महामारी के बाद से रिलीज हुई YRF की फिल्मों में पहले दिन कमाई करने के मामले में ये तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले दिन इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ इस फिल्म ने इस बड़े रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ अहान और अनीत ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

शाहरुख-सलमान से पीछे अहान

महामारी के बाद ओपनिंग डे पर YRF की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के मामले में पहले नंबर पर शाहरुख खान की ‘पठान’ और दूसरे नंबर पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ है. उसके बाद ‘सैयारा’ का नाम आता है. चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और पांचवें नंबर पर रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ है. फिर रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ और सैफ अली खान की ‘बंटली और बबली 2’ है. पहले दिन इन फिल्मों ने कितनी कमाई की थी वो आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं.

अहान की डेब्यू फिल्म

अहान पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं. वो 27 साल के हैं. ‘सैयारा’ से पहले उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. अनीत पड्डा पहले काजोल के साथ साल 2022 में ‘सलाम वेंकी’ में काम कर चुकी हैं. हालांकि, ये उनकी लीड डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ही है. वो कुछ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘सैयारा’ से वो लोगों के दिलों पर छा गई हैं.