रजनीकांत की Coolie में काम करना गलती थी? आमिर खान की टीम ने बताया सारा सच

रजनीकांत की Coolie में काम करना गलती थी? आमिर खान की टीम ने बताया सारा सच


बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ एक दिक्कत है कि वो जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहते, उससे कहीं ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. आमिर ने आखिरी फिल्म ‘सितारें जमीन पर’ की थी. इसके बाद वो साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बिग बजट फिल्म कुली में एक कैमियो में नजर आए थे. इस फिल्म में आमिर ने एक गैंगस्टर का किरदार का नाम था. उनके किरदार का नाम था दोहा.

अब सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा बताया जा रहा है कि आमिर ने कहा कि रजनीकांत की ‘कुली’ में काम करना उनकी सबसे बड़ी गलती है. लेकिन क्या सच में आमिर ने ऐसा बयान दिया है. अब आमिर खान की टीम ने इस बारे में सफाई दी है. उन्होंने इस खबर के पीछे की सच्चाई बताई है.

आमिर की टीम ने क्या कहा?

14 अगस्त को सिनेमाघरों में लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में थे और आमिर खान कैमियो रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था, क्योंकि आमिर और रजनीकांत पहली बार साथ दिखे. आमिर की टीम ने बताया कि आमिर ने ऐसा कोई कमेंट नहीं किया है. टीम ने बताया कि आमिर खान ने ‘कुली’ के लिए कोई निगेटिव कमेंट्स नहीं किया है.

क्या था ये पूरा मामला

आमिर की टीम ने आगे कहा कि ‘आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और न ही उन्होंने फिल्म कुली के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी की है. आमिर, रजनीकांत, लोकेश और कुली की पूरी टीम का बहुत सम्मान करते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहता है. ये खबर पूरी तरह से फर्जी हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि आमिर ने कहा, ‘मैंने सिर्फ रजनी साहब के लिए कैमियो किया है. ईमानदारी से कहूं तो मैं अब तक नहीं समझ पा रहा हूं कि मेरे कैरेक्टर का क्या मतलब था. ऐसा लगा कि मैं आया, एक दो लाइन बोली और फिर गायब हो गया.’