ये है इंडिया की सबसे महंगी ट्रेन, एक ट्रिप के किराये में आ जाएगी टॉप मॉडल हुंडई क्रेटा

ये है इंडिया की सबसे महंगी ट्रेन, एक ट्रिप के किराये में आ जाएगी टॉप मॉडल हुंडई क्रेटा


इन 18 कोचों में दो इंजन, दो रेलवे कोच, दो पावर कार, दो लग्जरी सूट, एक प्रेसिडेंशियल सूट, दो लाउंज, एक किचन, दो रेस्टोरेंट, तीन जूनियर सूट और एक स्टाफ कोच शामिल हैं. हर कोच का अलग नाम और काम है. मेडिकल टीम वाला सूट “नीलम” कहलाता है. राष्ट्रपति का परिवार “हीरा” कोच में सफर करता है. प्रेसिडेंशियल सूट “नवरत्न” सबसे आलीशान है. (फोटो साभार: महाराजा एक्सप्रेस)