दिग्गज एक्ट्रेस काजोल का नाम हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्रियों में लिया जाता है. अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली काजोल आज भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं और अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. काजोल ने अपने 33 साल लंबे करियर में अपने बेहतरीन काम के चलते कई अवॉर्ड भी जीते हैं. वहीं एक बड़ा अवॉर्ड तो ऐसा है, जिसे जीतने वाली काजोल बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं. 28 साल पहले उन्होंने हिंदी सिनेमा में बड़ा इतिहास रच दिया था.
दिवंगत निर्देशक शोमू मुखर्जी और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बड़ी बेटी काजोल ने हिंदी सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत साल 1992 की फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी. ये पिक्चर चाहे फ्लॉप रही. लेकिन, जल्द ही काजोल इंडस्ट्री में स्टार बन गई थीं और फिर लेडी सुपरस्टार भी कहलाईं. 90 के दशक में वो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं. इसी दौरान उन्होंने एक पिक्चर में निगेटिव रोल निभाकर हर किसी के होश उड़ा दिए थे.
इस फिल्म में काजोल ने किया था निगेटिव रोल
90 के दशक में काजोल ‘बाजीगर’, ‘करण अर्जुन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी बेहतरीन फिल्मों से खुद को साबित कर चुकी थीं. ये उनके करियर का गोल्डन टाइम था. लेकिन, उसी वक्त उन्हें साल 1997 में आई फिल्म ‘गुप्त’ में मेकर्स ने निगेटिव रोल ऑफर कर दिया था. हालांकि, काजोल इसमें भी अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहीं.
बनीं ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली एक्ट्रेस
28 साल पहले आई गुप्त में मनीषा कोइराला और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी लीड रोल में नजर आए थे. इसमें काजोल ने निगेटिव रोल करके भी फैंस का ध्यान खींचा था. नतीजा ये निकला कि उन्हें एक बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया और काजोल ने अपने नाम ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई. उन्हें निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वो ये अवॉर्ड पाने वाली पहली एक्ट्रेस बनी थीं.
हिट साबित हुई थी ‘गुप्त’
राजीव राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म गुप्त का बजट 9 करोड़ रुपये था. इसने भारत में बजट से डबल 18.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दुनियाभर में इसका कारोबार 33 करोड़ रुपये हुआ था और ये टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई.