मोदी सरकार का बड़ा फैसला! GST घटा तो Maruti Alto और Swift पर मिलेगी 65 हजार तक की राहत, देखें नई कीमत और बचत की लिस्ट

मोदी सरकार का बड़ा फैसला! GST घटा तो Maruti Alto और Swift पर मिलेगी 65 हजार तक की राहत, देखें नई कीमत और बचत की लिस्ट

मोदी सरकार दिवाली से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। सरकार छोटी कारों पर GST घटाने का प्रस्ताव ला रही है। अगर यह लागू होता है तो Maruti Alto, Swift, Dzire और WagonR जैसी कारों की कीमतों में 40 से 70 हजार रुपए तक की कमी आ सकती है।

GST घटने से ग्राहकों को बड़ी राहत

त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। खबर है कि सरकार छोटी कारों पर जीएसटी (GST) 28% से घटाकर 18% करने की तैयारी में है। यदि यह फैसला लागू होता है तो कारों की कीमतों में सीधी 10% की कमी आएगी।

कार खरीदना होगा सस्ता

अभी कारों पर 28% जीएसटी के साथ 1% सेस भी लगता है। यानी कुल टैक्स 29% हो जाता है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कार की कीमत 5 लाख रुपये है तो टैक्स जोड़ने के बाद यह 6.45 लाख रुपए में पड़ती है। लेकिन जीएसटी घटकर 18% होने पर वही कार 5.90 लाख रुपए में मिलेगी। यानी ग्राहक को लगभग 55,000 रुपए की बचत होगी।

Maruti Alto K10 पर फायदा

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Alto K10 फिलहाल 4.23 लाख रुपए से शुरू होती है। मौजूदा टैक्स 1.22 लाख रुपए के करीब है। अगर जीएसटी घटकर 18% हो जाए तो टैक्स घटकर लगभग 80,000 रुपए रह जाएगा। यानी ग्राहक को Alto पर करीब 42,000 रुपए तक की राहत मिलेगी।

WagonR की नई कीमत

WagonR फिलहाल भारतीय बाजार में 5.78 लाख रुपए से शुरू होती है। मौजूदा टैक्स 1.67 लाख रुपए है। जीएसटी घटने के बाद यह टैक्स घटकर 1.09 लाख रुपए रह जाएगा। यानी WagonR खरीदने वाले ग्राहकों को लगभग 58,000 रुपए तक की बचत हो सकती है।

Swift होगी सस्ती

Maruti Swift भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है। फिलहाल इस पर 1.88 लाख रुपए टैक्स लगता है। अगर टैक्स 18% हो गया तो यह घटकर 1.23 लाख रुपए रह जाएगा। इस तरह Swift की कीमत पर 65,000 रुपए तक की राहत मिलेगी।

Dzire पर कितना होगा फायदा

Maruti Dzire की शुरुआती कीमत 6.83 लाख रुपए है। मौजूदा टैक्स 1.98 लाख रुपये है। अगर जीएसटी घटा तो टैक्स केवल 1.29 लाख रुपए बचेगा। यानी Dzire खरीदने वालों को लगभग 68,000 रुपए की बचत मिलेगी। यह कॉम्पैक्ट सेडान ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो जाएगी।

Brezza पर होगी बड़ी बचत

Maruti Brezza की मौजूदा कीमत 8.69 लाख रुपए है। इस पर फिलहाल 2.52 लाख रुपए टैक्स लगता है। अगर जीएसटी 18% हो गया तो टैक्स केवल 1.65 लाख रुपए रह जाएगा। यानी Brezza पर ग्राहकों को लगभग 87,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।

Ertiga होगी किफायती

Maruti Ertiga, जो एक लोकप्रिय एमपीवी है, फिलहाल 9.11 लाख रुपए से शुरू होती है। इस पर 2.64 लाख रुपए टैक्स लगता है। जीएसटी कम होने के बाद यह घटकर 1.73 लाख रुपए रह जाएगा। यानी Ertiga पर लगभग 91,000 रुपए तक की बचत संभव है।

ग्राहकों के लिए दिवाली गिफ्ट

अगर यह फैसला लागू हो जाता है तो दिवाली से पहले कार खरीदना मिडिल क्लास परिवारों के लिए आसान हो जाएगा। Alto, WagonR, Swift और Dzire जैसी छोटी कारों पर 40,000 से 70,000 रुपए तक की बचत होगी। वहीं Brezza और Ertiga जैसे बड़े मॉडल्स पर करीब 90,000 रुपए तक की राहत मिल सकती है।

ऑटो सेक्टर को भी मिलेगा फायदा

जीएसटी में कटौती सिर्फ ग्राहकों के लिए ही नहीं बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी वरदान साबित हो सकती है। कारों की मांग बढ़ेगी और कंपनियों की बिक्री में इजाफा होगा। खासकर एंट्री-लेवल और मिड-सेगमेंट कारों की बिक्री में तेजी आ सकती है।