मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में आवेदन करते ही स्वीकृत हुई अनीता खटिक को वृध्दावस्था पेंशन



 उमरिया
उमरिया 15 दिसंबर । मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में अब आवेदन करने के साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदाय कर दिया जा रहा है । अनीता खटिक निवासी कैंप ने बताया कि वे सब्जी् का व्यवसाय करती है । मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर में वृध्दावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन किया । आवेदन करने के कुछ घंटे बाद मौके पर ही शिविर प्रभारी व्दारा इंदिरा गांधी वृध्दा वस्था पेंशन स्वीकृत कर दी गई।
    उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी वृध्दावस्था पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़े। शिविर के माध्यम से बिना किसी परेशानी के योजना का लाभ मुझे प्राप्त हो गया। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।









Related Articles

Latest Articles