‘मालिक’ की रिलीज से पहले राजकुमार राव की जिंदगी में आई बड़ी खुशखबरी, घर आने वाला है नन्हा मेहमान

‘मालिक’ की रिलीज से पहले राजकुमार राव की जिंदगी में आई बड़ी खुशखबरी, घर आने वाला है नन्हा मेहमान
राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा

इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में चल रहे राजकुमार राव पापा बनने वाले हैं. उन्होंने खुद ही इस बारे में बताया है कि वो और उनकी पत्नी पत्रलेखा पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. ये खबर सामने आने के बाद फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस बारे में बताया है.

राजकुमार राव ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसपर लिखा है, “बेबी आना वाला है.” इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो काफी खुश हैं. वरुण धवन, उर्फी जावेद, सुनीता राजवार, भूमि पेडनेकर समेत और भी कई स्टार्स ने राजकुमार राव के पोस्ट पर कमेंट किया है और उन्हें बधाई दी है.

कब हुई थी राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी?

शादी के चार साल के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने नवंबर 2021 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लगभग 10 सालों तक डेट किया था. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. जहां राजकुमार राव बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर हैं, तो वहीं पत्रलेखा ने भी अपनी उम्दा अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है.

कब रिलीज हो रही है राजकुमार राव की ‘मालिक’?

बहरहाल, राजकुमार राव इन दिनों अपनी प्रोशनल लाइफ में काफी बिजी चल रहे हैं. उनकी फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसने माहौल बना दिया था. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसमें राजकुमार राव एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं.

पुलकित के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मानुषी छिल्लर ली़ड रोल में हैं. उनके अलावा ’12th फेल’ फिल्म की एक्ट्रेस मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं. कुछ महीने पहले राजकुमार राव ‘भूल चुक माफ’ नाम की फिल्म लेकर आए थे, जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी. अब देखना होगा कि ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है.