मारुति की सबसे प्रीमियम EV SUV तैयार, 3 सितंबर को होगा बड़ा धमाका – जानें क्या है खास

मारुति की सबसे प्रीमियम EV SUV तैयार, 3 सितंबर को होगा बड़ा धमाका – जानें क्या है खास

भारतीय EV बाजार में मारुति सुजुकी का पहला बड़ा कदम अब नाम बदलकर सामने आया है। पहले ‘ई-विटारा’ के रूप में जानी जा रही SUV अब ‘eEscudo’ नाम के साथ देखी गई है। 3 सितंबर को इसकी लॉन्चिंग होगी और इसमें मिलेंगे कई हाई-टेक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस।

1. ई-विटारा से eEscudo तक: नाम बदलने का इशारा

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है, लेकिन अब इसके नाम को लेकर नया मोड़ सामने आया है। शुरू में इसे ‘ई-विटारा’ नाम से पेश किया गया था, लेकिन अब हाल ही में आई एक स्पाई इमेज में इस गाड़ी को ‘eEscudo’ बैजिंग के साथ देखा गया है। यह बदलाव यह संकेत देता है कि कंपनी अब इसे eEscudo नाम से लॉन्च कर सकती है।

2. 3 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च

मारुति ने पुष्टि की है कि उनकी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV 3 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च होगी। यह गाड़ी पहले भारत मोबिलिटी एक्सपो और अन्य टेस्टिंग चरणों में ‘ई-विटारा’ नाम से दिखाई गई थी, लेकिन अब गुड़गांव स्थित प्लांट के बाहर इसे eEscudo नाम के साथ देखा गया है।

3. नाम बदलने के पीछे क्या वजह

दरअसल, सुजुकी जापान जैसे बाजारों में विटारा को ‘एस्कुडो’ नाम से बेचती है। ऐसे में संभव है कि ग्लोबल ब्रांडिंग और बाज़ार अनुकूलता के चलते भारत में भी eEscudo नाम का चयन किया गया हो। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बदलाव को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

4. डिजाइन और लुक्स में है नया ट्विस्ट

इस इलेक्ट्रिक SUV में एक दमदार और मॉडर्न लुक देखने को मिलेगा। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल और आकर्षक टेललाइट्स हैं। आगे की ओर एक्टिव एयर वेंट के साथ ग्रिल और शार्प बॉडी लाइन इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देती हैं।

5. इंटीरियर में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस

eEscudo का इंटीरियर भी उतना ही प्रीमियम है जितना इसका बाहरी लुक। इसमें मिलेगा-

  • मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग
  • 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
  • इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम
  • वायरलेस चार्जर
  • पावर्ड फ्रंट सीट्स और रियर सीट रिक्लाइनिंग फीचर

6. फीचर्स में टेक्नोलॉजी की भरमार

यह SUV न सिर्फ आरामदायक बल्कि टेक्नोलॉजी से भी भरपूर होगी। इसमें दिए गए हैं:

  • सिंगल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पीएम 2.5 एयर फिल्टर
  • वन-पैडल ड्राइविंग
  • ड्राइव मोड्स (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो)
  • रीजन मोड

7. सेफ्टी में भी कोई समझौता नहीं

सेफ्टी के लिहाज से भी eEscudo काफी एडवांस है। इसमें मिलेगा-

  • लेवल 2 ADAS (लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल)
  • 7 एयरबैग
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
  • 360-डिग्री कैमरा
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • रियर डिस्क ब्रेक
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • AVAS अलार्म सिस्टम (पैदल यात्रियों के लिए)

8. कलर ऑप्शन में मिलेगा स्टाइलिश कलेक्शन

मारुति इस SUV को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी- 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन।

  • मोनो-टोन रंग…
    • नेक्सा ब्लू
    • स्प्लेंडिड सिल्वर
    • आर्कटिक व्हाइट
    • ग्रैंड्योर ग्रे
    • ब्लूइश ब्लैक
    • ऑपुलेंट रेड
  • डुअल-टोन रंग
    • ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट
    • लैंड ब्रीज ग्रीन
    • स्प्लेंडिड सिल्वर
    • ऑपुलेंट रेड

9. बैटरी, रेंज और वैरिएंट डिटेल

eEscudo को दो बैटरी पैक ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा- 49kWh और 61kWh।

  • 49kWh बैटरी: सिंगल मोटर, करीब 300 किमी रेंज
  • 61kWh बैटरी: सिंगल मोटर में 400 किमी तक की रेंज
  • डुअल-मोटर AWD वर्जन (61kWh) में 350 किमी की रेंज

10. कीमत और वैरिएंट अनुमान

eEscudo के संभावित वैरिएंट और उनकी अनुमानित कीमतें (एक्स-शोरूम)

  • Sigma (49kWh): 18 लाख रुपए
  • Delta (49kWh): 19.50 लाख रुपए
  • Zeta (49kWh): 21 लाख रुपए
  • Zeta (61kWh): 22.50 लाख रुपए
  • Alpha (61kWh): 24 लाख रुपए

केवल Zeta वैरिएंट को दोनों बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा।