‘मां कमाती थीं, पिता घर पर रहते थे…’ इन हालातों में बीता सोहा अली खान का बचपन

‘मां कमाती थीं, पिता घर पर रहते थे…’ इन हालातों में बीता सोहा अली खान का बचपन
सोहा अली खान, शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की राह पर चलते हुए हिंदी सिनेमा में ही अपना करियर बनाया. हालांकि वो मां की तरह लोकप्रियता और सफलता हासिल नहीं कर पाईं. सोहा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन टॉप एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने में नाकाम रहीं. हाल ही में एक बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है और बताया कि उनकी मां कमाती थीं और उनके पिता घर पर रहते थे.

सोहा अली खान की मां शर्मिला टैगोर जहां एक्ट्रेस रहीं तो वहीं उनके दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके थे. वो भारत के लिए कई मैच खेले. हालांकि कई बार क्रिकेटर होने के बावजूद वो घर पर बैठे रहते थे. तब क्रिकेट में काफी कम कमाई हुआ करती थी. लेकिन, तब उनकी पत्नी शर्मिला ने शादी के बावजूद फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया और काम करना जारी रखा.

‘मां कमाती थीं, पिता घर पर रहते थे…’

आम तौर पर देखा जाता है कि शादी या बच्चे होने के बाद एक्ट्रेसेस फिल्मी दुनिया से दूरी बना लेती हैं या कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेती हैं. हालांकि शर्मिला टैगोर ने ऐसा नहीं किया था. सोहा ने बताया, ”ऐसा नहीं है कि मुझे किसी तरह का कोई शक था. ये एक सामान्य बात थी और मेरा मानना ​​था कि जब हम छोटे थे, तो हमारे पिता घर पर होते थे और मां कभी काम पर होती थीं तो कभी हमारे साथ होती थीं. लेकिन, घर चलाने वाली मेरी मां ही थीं.”

घर रहकर बच्चों को सभालते थे मंसूर

चाहे क्रिकेटर होने के बावजूद मंसूर को कई बार घर में रहना पड़ा हो, लेकिन वो इस दौरान शर्मिला की गैर मौजूदगी में अपने बच्चों को संभालते थे और उनकी अच्छे से देखभाल करते थे. शर्मिला ने एक बातचीत में बताया था कि जब उनके बेटे सैफ अली खान का जन्म हुआ था तो वो शुरू के 6 साल तक बेटे की जिंदगी से गायब रहीं. यानी वो उन्हें पर्याप्त समय नहीं दे पाईं. एक्ट्रेस के मुताबिक वो दो-दो शिफ्ट में काम करती थीं. लेकिन उनके पति उस वक्त घर में रहकर घर और परिवार संभालते थे.