स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के लालौर गांव में हथियार बंद बदमाशों ने एक महिला पर कट्टा तानकर उसके कान का बाला और घर में रखी तीन हजार रुपये की नकदी लूट ली। घर के बाहर झोपड़ी में बंधी दो भैंसे व एक पड़ेरू (बछड़े) को हांककर ले गए। विमला के घर के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश दिखे हैं, जिनमें से एक पर कट्टा भीदिखरहाहै।
गुरुवार की दोपहर लालौर गांव के 30 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। पीड़िता विमला पत्नी रतन सिंह कुशवाह ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात में दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुस आए। कट्टा अड़ाकर कान का एक बाला और तीन हजार लूट लिए। घर के बाहर झोपड़ी में बंधी दो भैंसे व एक पड़ेरू (बछड़े) को हांककर ले गए। विमला के घर के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश दिखे हैं, जिनमें से एक पर कट्टा भी दिख रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में यह बदमाश एक घर की शटर व दरवाजे का ताला तोड़ते और बाइक को ले जाते दिख रहे हैं। महिला ने रात में ही पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही गश्त कर रही पुलिस टीम भी लालौर गांव में पहुंच गई। बताया गया है, कि चुराई गई बाइक को बदमाश पुलिस के डर से छोड़कर बीहड़ों में भाग गए। बदमाशों की खोज में जुटे ग्रामीणों को विमला की दोनों भैंस व पड़ेरू बिण्डवा गांव के पास बीहड़ में मिल गए। पुलिस ने पीड़िता से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल पंप, शराब ठेका लूट का दूसरा आरोपित दबोचा
- सरायछौला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप और देसी शराब ठेका को लूटने वाला एक और बदमाश पुलिस ने दबोच दिया। लूट में शामिल एक आरोपित पहले ही पकड़ा जा चुका है, दो अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। गौरतलब है, कि 23 अक्टूबर की दोपहर में गौसपुर नहर पुलिया के पास स्थित पेट्रोल पंप में चार हथियारबंद बदमाश घुसे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मारपीट कर 14 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए।
- पेट्रोल पंप को लूटने के बाद इन्हीं बदमाशों ने मृगपुरा पुलिया के पास स्थित शराब ठेका से हजारों की नकदी व शराब बोतलें लूटी थीं। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की हरकतें कैद हो गईं, इनसे पुलिस को पहचान में मदद मिली। एक बदमाश बल्लू उर्फ बलराम पुत्र महावीर गुर्जर निवासी, फूसन का पुरा बावरखेड़ा को सरायछौला पुलिस ने 26 अक्टूबर को पकड़ लिया था, जिसके कब्जे से 3500 रुपये भी जब्त किए गए थे।
- इसी लूट का दूसरा आरोपित अजीत गुर्जर निवासी तिलोंघा गांव को गुरुवार की दोपहर मसूदपुर तिराहा के पास से पकड़ लिया। अजीत गुर्जर से वह अपाचे बाइक भी जब्त की गई है, जिससे लूट करने के बाद बदमाश भागे थे। छानबीन में पता चला है, कि यह बाइक भी चोरी की है, जो एक महीने पहले ही ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र से चोरी हुई है। इसके अलावा एक कट्टा व कारतूस भी अजीत गुर्जर से पुलिस ने बरामद किया है।