‘महिलाओं का अपमान करने वाला राक्षस’… महाराष्ट्र के नतीजों के बाद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा हमला

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। बता दें, जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना के बांद्रा बंगले पर बुलडोजर चलाया था। बकौल कंगना, उन्होंने मेरे घर को ध्वस्त कर दिया और मुझे गालियां दीं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट हैरानी में है। अब भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कंगना ने उद्धव को महिलाओं का अपमाने वाला राक्षस बताया। कंगना ने कहा, ‘मुझे पहले से आभास हो गया था कि विधानसभा चुनाव में में उद्धव ठाकरे की इतनी बुरी होगी। हम पहचान सकते हैं कि कौन ‘देवता’ है और कौन ‘दैत्य’ है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन महिलाओं का अपमान करता है और कौन महिलाओं का सम्मान करता है और उनके कल्याण के लिए योजनाएं चलाता है।’

Related Articles

Latest Articles