मध्य प्रदेश से पिकअप में लाया जा रहा 22 क्विंटल धान जब्त

पुलिस ने जांच के दौरान मध्य प्रदेश से पिकअप में लाया जा रहे 22 क्विंटल धान को जब्त किया। उसे खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने जांच के दौरान मध्य प्रदेश से पिकअप में लाया जा रहे 22 क्विंटल धान को जब्त किया। उसे खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में शासन के द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। इसके लिए जिले में खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम नजर रखी हुई है। अवैध धान के परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग की टीम बनाई गई है। इसी कड़ी में थाना मरवाही के प्रभारी उप निरीक्षक आर एस सेंगर टीम के साथ बीती रात गस्त कर रहे थे। मध्य प्रदेश से पिकअप एमपी 65 जीए 1282 में 22 क्विंटल धान पकड़ा गया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सौंपा दिया है।

किसानों के लिए समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध

किसानों के लिए योजना- खाते से निकाल सकेंगे दस हजार रुपये तक की राशि

मुंगेली : शासन द्वारा इस बार समितियों में किसानों के लिए नवीन पहल की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी समितियों में माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया है, जहां किसान आसानी से दस हजार रुपये तक की राशि अपने खाते से निकाल सकते हैं। किसानों को नगदी पैसा के लिए किसी बैंक या एटीएम मशीन जाने की आवश्यकता नहीं है। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में अब तक 150 किसानों को माइक्रो एटीएम के जरिए चार लाख 30 हजार पांच सौ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनके एटीएम कार्ड से उपार्जन केन्द्र पर ही राशि का भुगतान किया जाता है।

ग्राम रोहराखुर्द के किसान नत्थूसिंह राजपूत ने बताया कि शासन द्वारा समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा शुरू किए जाने से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। इसी तरह लोरमी विकासखंड के खपरीकला के किसानों ने बताया कि उन्हें ट्रेक्टर भाड़ा, मजदूर चार्ज देने किसी व्यापारी से उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी, नगद राशि का भुगतान उपार्जन केन्द्र से ही हो गया। यह हम किसानों के लिए बहुत सुविधाजनक व्यवस्था है। जिले के किसानों ने समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

Related Articles

Latest Articles