मंदिर मेले में झूला झुका, महिलाओं-बच्चों में मची चीख-पुकार, गनीमत रही सभी सुरक्षित

मंदिर मेले में झूला झुका, महिलाओं-बच्चों में मची चीख-पुकार, गनीमत रही सभी सुरक्षित

 मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में खंडेरा वाली माता मंदिर परिसर में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां मेले में लगा विशाल झूला अचानक एक तरफ झुक गया, जिससे झूले में बैठे लोग हवा में लटक गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, रायसेन (MP News) मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर सागर रोड पर स्थित प्रसिद्ध खंडेरा वाली माता मंदिर में हर साल मेले का आयोजन होता है। यहां शनिवार दोपहर करीब तीन बजे झूला झुक गया, जिसमें बच्चे, महिलाएं और युवक सवार थे। अचानक हुए इस हादसे ने श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी।

देखे Video

हादसे की सूचना मिलते ही नकतरा चौकी पुलिस (MP News) मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर झूले पर चढ़कर सवारों को सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान सभी लोग सकुशल बाहर निकाले गए। मौके पर अफरा-तफरी के बीच राहत की बात रही कि किसी को भी चोट नहीं आई।

बारिश बनी हादसे की वजह

नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी रामचरण परते ने बताया कि बीती रात हुई तेज बारिश के कारण झूले का एक खंभा जमीन में धंस गया था। इसी वजह से झूला अचानक एक तरफ झुक गया। हालांकि तुरंत सभी लोगों को उतार लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

झूला हटाया गया, जांच शुरू

हादसे के बाद झूले को हटा दिया गया है। पुलिस ने मामले (MP News) की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। झूला संचालक लल्ला अहिरवार का कहना है कि बारिश की वजह से झूले का खंभा धंस गया था, जिससे यह हादसा हुआ।