भोपाल में दो बहनें चौथी मंजिल से सीढ़ियों से गिरीं, 2 साल की बच्ची की मौत, 5 साल की बहन ICU में भर्ती

भोपाल में दो बहनें चौथी मंजिल से सीढ़ियों से गिरीं, 2 साल की बच्ची की मौत, 5 साल की बहन ICU में भर्ती


सीढ़ी से गिरी दो बच्चियां

भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दो बच्चियां चौथी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे गिर गईं. इस हादसे में दो साल की छोटी बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी पांच साल की बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

हादसा मंगलवारा थाना क्षेत्र का है. यहां दो बच्चीयां गुरुवार शाम 5 बजे के करीब खेलते-खेलते चौथी मंजिल पर चली गई. इस दौरान बड़ी बहन ने छोटी को पकड़ रखा था, लकिन इसी दौरान उन दोनों का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे नीचे गिर गई. इस घटना में छोटी बहन की मौत हो गई जबकि बड़ी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

परिजन का रो-रो कर बुरा हाल

मामले में बच्चियों के गिरने के बाद उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पुलिस भी मौके पर पहुंची. मंगलवारा थाना प्रभारी ने बताया कि इतवारा निवासी अदनान नूर की दो बेटियां हैं. छोटी बेटी दो साल की थी और बड़ी 5 साल की है.

छोटी बेटी का नाम माहिन नूर तो वहीं बड़ी बेटी का नाम अदीबा है. हादसे में माहिन की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि बच्चियों के पिता अदनान नूर मजदूरी करते हैं. उन्होंने इतवारा में सेंट्रल लाइब्रेरी रोड पर मोड़ों की बगिया में किराए पर फ्लैट ले रखा था. गुरुवार को माहिन और अदीबा खेलते हुए चौथी मंजिल पर चली गई. यहां से गिरने के कारण माहिन की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को मौके से कोई चश्मदीद नहीं मिला है जिसने घटना को देखा हो. मृतक बच्ची का पंचमाना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, अदीबा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.