भैंस चराते वक्त भालू ने किया हमला, नोंच-नोंचकर तीन को मार डाला; दहशत में गांववाले

भैंस चराते वक्त भालू ने किया हमला, नोंच-नोंचकर तीन को मार डाला; दहशत में गांववाले
भालू के हमले में तीन गांव वालों की मौत

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के बस्तुआ रेंज में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. जंगल में भैंस चरा रहे गांव वालों पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें 2 गांव वालों की मौके पर ही, जबकि एक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अपनी जान बचाते हुए लोगों ने एक भालू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. गांव वालों की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के बस्तुआ रेंज इलाके में कुछ गांव वाले रोज की तरह सोमवार को भी भैंसें चराने के लिए गए थे. इस बीच उन पर अचानक से एक जंगली भालू ने हमला कर दिया. भालू को देखते ही लोगों ने भागकर जान बचाने को कोशिश की, लेकिन तीन लोगों की इस दौरान हमले में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान बब्बू यादव, दीनबन्धु साहू और संतोष यादव के रूप में हुई है.

भैंसे चराने गए गांव वालों पर भालू ने किया हमला

वहीं घायल में मनीष और तेजस्वी समेत दो अन्य लोग शामिल हैं सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीण रोजाना की तरह जंगल में अपनी भैंसें चरा रहे थे, तभी एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में एक भैंस भी गंभीर रूप से घायल हुई. भयावह परिस्थिति में जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों से भालू का मुकाबला किया और आखिर में उसे मौत के घाट उतार दिया.

हमले की जांच में जुटा वन विभाग

घटना की सूचना मिलते ही मारवास पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए. वहीं, वन विभाग ने टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. गांव वालों की मौत के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके गांव में सन्नाटा पसर गया है. मौके पर कुसमी विधायक कुंअर सिंह टेकाम और सांसद डॉ राजेश मिश्रा पहुंचे गए हैं.