भारत में 200 करोड़ पार, दुनियाभर में कमा डाले 300 करोड़, पहले पार्ट से कितना पीछे है ऋतिक की फिल्म

भारत में 200 करोड़ पार, दुनियाभर में कमा डाले 300 करोड़, पहले पार्ट से कितना पीछे है ऋतिक की फिल्म
वॉर या वॉर 2, कौन है आगे?

बॉलीवुड और साउथ का मिलन मौजूदा समय में ट्रेंड में भी है और शायद वक्त की मांग भी है. तभी तो वॉर 2 में एक बड़ा एक्टर जहां बॉलीवुड से लिया गया वहीं दूसरा बड़ा एक्टर साउथ से लिया गया. इसका फायदा शुरुआत में वॉर 2 फिल्म को मिल भी. लेकिन इसके बाद खराब वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की हालत खस्ता कर दी. अब ये फिल्म एवरेज कलेक्शन कर रही है और इसमें आने वाले वक्त के लिए ज्यादा स्कोप नजर नहीं आ रहा है. फिल्म की ग्रिप दर्शकों पर से छूट रही है. इसका अंदाजा इस फिल्म की कमाई में आई गिरावट से लगाया जा सकता है. ऐसे में आइये जानते हैं कि वॉर 2 ने 8 दिन में क्या कमाल किया है.

ऋतिक रोशन की वॉर 2 की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जो इस फिल्म के लिए अच्छी बात नहीं है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 ने रिलीज के 8वें दिन 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से फिल्म का 8 दिन का कुल कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपए का हो गया है. ये दूसरा मौका है जब फिल्म ने किसी दिन 6 करोड़ से कम की कमाई की हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. मतलब भारत में तो फिल्म 8 दिनों में अपने बजट का आधा ही निकाल सकी है.

कितना हुआ वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

वॉर 2 फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर अगर रुख करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 7 दिन में 306 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. एक हफ्ते में वॉर 2 का ओवरसीज कलेक्शन 68 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 238 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 306 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं वॉर 2 के 8वें दिन के कलेक्शन को भी अगर ले लिया जाए तो फिल्म का कुल अब तक का कलेक्शन 311 करोड़ रुपए का रहा है.

वॉर से कितना पीछे है वॉर 2?

साल 2019 में जब ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर आई थी तो इस फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा था. फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी और दुनियाभर में वॉर ने 471 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से देखा जाए तो अभी वॉर की कमाई की बराबरी करने के लिए भी ऋतिक रोशन की फिल्म को काफी पापड़ बेलने होंगे. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 311 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं अब फिल्म को 160 करोड़ रुपए और कमाने होंगे. तभी ये फिल्म अपने पहले पार्ट के कलेक्शन को सरपास कर सकती है. मगर फिलहाल तो ऐसा होता मुश्किल नजर आ रहा है.