भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भी ट्रंप को नहीं मिली तसल्ली, अब कई सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की दी धमकी!

भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भी ट्रंप को नहीं मिली तसल्ली, अब कई सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की दी धमकी!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आक्रामक रुख थमता नहीं दिख रहा है. अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाए जा सकते हैं. इसका कारण एक बार फिर भारत और रूस के बीच जारी ऊर्जा और रक्षा व्यापार को बताया गया है. 7 अगस्त से पहला टैरिफ लागू होगा और 27 अगस्त से नया 25% टैरिफ भी प्रभावी हो जाएगा, जिससे भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ 50% हो जाएगा. लेकिन ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने खुले तौर पर कहा कि आपको कई अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे.

जब ट्रंप से पूछा गया कि भारत को रूस के साथ व्यापार पर निशाना क्यों बनाया जा रहा है, जबकि अन्य देश भी रूसी तेल खरीद रहे हैं, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके बजाय उन्होंने कहा, अभी तो सिर्फ़ 8 घंटे ही हुए हैं देखिए आगे क्या होता है.

US अब भारतीय सामान पर वसूलेगा 50% टैरिफ

वहीं भारत ते विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. पिछले हफ्ते ट्रंप ने 25% टैरिफ की घोषणा की थी और कहा था कि रूस के साथ व्यापार के लिए भारत पर अलग से सजा दी जाएगी. अब बुधवार को उन्होंने 25% और टैरिफ जोड़ दिया. कुछ छूट वाली चीजों को छोड़कर अब भारतीय सामान पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा.

ट्रंप भारत पर लगाएंगे कई सेकेंडरी सैंक्शन

बता दें कि भारत और रूस के बीच तेल और हथियारों का व्यापार ट्रंप को बिल्कुल पसंद नहीं. वे अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके भारत को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वो ट्रंप के आगे नहीं झुकेगा. बुधवार को 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रंप ने कहा, आपको कई सेकेंडरी सैंक्शन भी देखने को मिलेंगे. यानी 50% टैरिफ के बाद भी ट्रंप संतुष्ट नहीं हैं और अब भारत पर कई सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की तैयारी कर रहे हैं. सेकेंडरी सैंक्शन वो आर्थिक पाबंदियां हैं जो किसी ऐसे देश (जैसे भारत) पर लगाई जाती हैं जो पहले से प्रतिबंधित देश (जैसे रूस) के साथ व्यापार करता हो.