भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली






नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में 13 नवंबर को खेला गया, जहां भारत ने रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीत दर्ज की।भारत ने इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की है। टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने साउथ अफ्रीका को 17-17 बार हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 25 मैचों में साउथ अफ्रीका को हराया है, वहीं भारत ने 30 मैचों में साउथ अफ्रीका को 17 बार हराया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है।

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 26 मैचों में 14 बार हराया है, वहीं इंग्लैंड ने 26 मैचों में साउथ अफ्रीका को 12 बार हराया है। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने साउथ अफ्रीका को 22 मैचों में 12 बार हराया है। श्रीलंका ने 18 मैचों में पांच बार, न्यूजीलैंड ने 15 मैचों में 1 बार साउथ अफ्रीका को हराया है। मैच की बात करें तो सेंचुरियन में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर 107 रन ठोके और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रन जड़े।

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना पाई और भारत ने मैच 11 रनों से अपने नाम कर लिया। मार्को यैनसन ने 17 गेंदों पर 54 रन ठोके और एक समय ऐसा लगा था कि वह मैच भारत के कब्जे से निकाल लेंगे। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 54 रन देकर दो विकेट निकाले। चार मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता, जबकि दूसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में वापसी की थी। भारत ने तीसरा मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।









Related Articles

Latest Articles