भारत ने दूसरी पारी घोषित की, इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला

भारत ने दूसरी पारी घोषित की, इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला

कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के शतक से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के लिए गिल के शतक के अलावा केएल राहुल (55 रन), उप कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जड़े।

भारत ने सुबह दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।

भारत पहली पारी : 587

इंग्लैंड पहली पारी : 407

भारत दूसरी पारी :

यशस्वी जायसवाल पगबाधा टंग 28

लोकेश राहुल बो टंग 55

करुण नायर का स्मिथ बो कार्स 26

शुभमन गिल का एवं बो बशीर 161

ऋषभ पंत का डकेट बो बशीर 65

रविंद्र जडेजा नाबाद 69

नीतिश रेड्डी का क्राउले बो रूट 01

वाशिंगटन सुंदर नाबाद 12

अतिरिक्त: 10

कुल योग: 83 ओवर में छह विकेट पर 427 रन पर पारी घोषित

विकेट पतन: 1-51, 2-96, 3-126, 4-236, 5-411, 6-412

गेंदबाजी

क्रिस वोक्स 14-3-61-0

ब्राइडन कार्स 12-2-56-1

जोश टंग 15-2-93-2

शोएब बशीर 26-1-119-2

जो रूट 9-1-65-1