भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी. कोरोना के समय दोनों देशों की बीच फ्लाइट सर्विस सस्पेंड कर दी गई थी. सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने का ऐलान सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की SCO समिट में मुलाकात के बाद हुआ है. पिछले महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी भारत आए थे.
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दोनों देशों के एविएशन अधिकारियों के बीच इस साल की शुरुआत से ही टेक्निकल लेवल की बातचीत चल रही थी. विदेश मंत्रालय के बयान के बाद इंडिगो ने चीन के लिए अपनी सर्विस फिर से शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो 26 अक्टूबर से कोलकाता से ग्वांगझू के लिए डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करेगा. एयरलाइन जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ानें शुरू करेगी.
Following the recent diplomatic initiatives, IndiGo announced the resumption of its services to Mainland China, connecting Kolkata to Guangzhou (CAN) with daily, non-stop flights starting 26 October 2025. Subject to regulatory approvals, IndiGo will also introduce direct flights pic.twitter.com/Yst0OZgjrc
— ANI (@ANI) October 2, 2025
A320 विमानों से उड़ान शुरू करेगा इंडिगो
इंडिगो ने कहा कि वह फ्लाइट ऑपरेशन के लिए अपने एयरबस A320 नियो विमान का इस्तेमाल करेगा. इससे सीमा पार व्यापार और रणनीतिक व्यावसायिक साझेदारी के मौके फिर से स्थापित होंगे. दोनों देशों के बीच टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
यह उड़ानें विंटर शेड्यूल के तहत शुरू होंगी, हालांकि इनकी शुरुआत दोनों देशों की एयरलाइंस के वाणिज्यिक फैसलों और सभी परिचालन मानकों के पूरा होने पर निर्भर करेगी. यह समझौता भारत और चीन के बीच लोगों से लोगों के संपर्क को और आसान बनाएगा और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने में मददगार साबित होगा.
भारत-चीन संबंधों में सुधार
यह घोषणा दोनों देशों के संबंधों में उल्लेखनीय सुधार का संकेत देती है, जो निरंतर राजनयिक संपर्क के बावजूद तनावपूर्ण बना हुआ था. दोनों पड़ोसियों के बीच सीधी उड़ानें 4 साल से ज्यादा समय से बंद थी. यह फैसला ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर 50% टैरिफ लगा चुके हैं.