IND vs ENG TEST सीरीज के पांचवें दिन भारत ने 32 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में 470 बाउंड्री लगाए हैं, जो कि किसी भी एक सीरीज में लड़े गए सबसे ज्यादा बांउड्री है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने 1993 में एक टेस्ट सीरीज में 460 बाउंड्री लगाए थे।
बता दें कि भारत ने अपने इंग्लैंड के साथ चल रहे टेस्ट में अबतक 470 बाउंड्री जड़े हैं। जो विश्व में एक सीरीज में सबसे ज्यादा है। 32 लाल पहले ऑस्ट्रेलिया ने 460 बाउंड्री लगाए थे एक सीरीज में जिसे अब तक कोई भी टीम तोड़ नहीं पायी थी, लेकिन भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ियों ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि 10 बाउंड्री ज्यादा मार कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड
भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के 5वें द ओवल टेस्ट में अब तक असाधारण प्रदर्शन किया है। मैच के चौथे दिन भारत ने यह नया इतिहास बना दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने मौजूदा सीरीज में 470 बाउंड्री लगाए हैं, जिसमें 422 चौकें और 48 छक्के हैं। ऐसा करके भारत ने 32 साल पहले के ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यशस्वी ने जड़ा शतक
बता दें कि पांचवें टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने पहली पारी मेंइंग्लैंड की टीम को 247 रनों पर समेट दिया। जिसके बाद भारत दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरा। जिसमें टीम के बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली है। यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ते हुए 118 रन बनाएं हैं, आकाशदीप ने 66, जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 396 पर पहुंच गया है।
इंग्लैंड की खराब शुरूआत
इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला है। लेकिन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को सिराज ने मात्र 14 रनों पर आउट कर दिया। जबकि बेन डकेट 34 रन बना कर क्रीच पर बने रहे। हालांकि उनका लंबे समय तक क्रीच पर टीकना भारत की जीत के लिए खतरा साबित हो सकता है।