भाजपा के वोट तोड़कर बिहार में तेजस्वी सरकार बनाने आए हैं प्रशांत किशोर, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव: जीवेश मिश्रा

भाजपा के वोट तोड़कर बिहार में तेजस्वी सरकार बनाने आए हैं प्रशांत किशोर, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव: जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा

बिहार में इस समय चुनाव को लेकर हलचल तेज है. इस बीच टीवी9 डिजिटल की बैठक में बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा किया. प्रशांत किशोर को लेकर बीजेपी नेता ने कहा, बीजेपी के वोट तोड़कर प्रशांत किशोर बिहार में तेजस्वी सरकार बनाने आए हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीके खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.

जीवेश मिश्रा से पूछा गया कि प्रशांत किशोर आपकी पार्टी पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने दिलीप जयसवाल पर हत्या तक का आरोप लगा दिया. इस पर उन्होंने जवाब दिया. दिलीप जयसवाल क्यों किसी को मारेंगे. यह लोग अपने आपको बढ़ाने के लिए आरोप लगाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, वो तेजस्वी की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जहां एक तरफ आरजेडी आरोप लगाती है कि पीके की पार्टी बीजेपी की बी टीम है. इस पर उन्होंने कहा, रिजल्ट आने दीजिए सब पता लग जाएगा. वो किसके पास जाकर बैठते हैं.

ED को लेकर क्या कहा?

विपक्ष लगातार दावा करता है कि बीजेपी विपक्ष के नेताओं को ईडी के तहत फंसाती है. इस पर उन्होंने कहा, ईडी का आरोप उन पर लगता है जो उसके लायक होते हैं. हम न किसी को फंसाते हैं, न किसी को बचाते हैं. जो भी दोषी हैं उनके घर ईडी जा रही है और उनके खजाने से लोगों का धन निकल रहा है तो आपको क्या दिक्कत है.

गिनाई पार्टी की कामयाबी

अपनी पार्टी की कामयाबी गिनाते हुए उन्होंने कहा, लालू जी के समय बिहार में 11 प्रतिशत पलायन होता था. आज यह रेशियो 2 प्रतिशत है. हम ने कई फैक्ट्री लगाई. रोजगार पैदा किया. बिहार में एक समय में सड़क नहीं थी लेकिन आज विकास हुआ है. बिहार में गति भरने का काम नीतीश कुमार ने किया है. बिहार को रफ्तार देने का काम नीतीश कुमार ने किया है.

सीएम की हेल्थ को लेकर क्या कहा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन में जितना कार्यक्रम कर लेते हैं. इतना अगर तेजस्वी यादव कर लें तो कहीं वो प्रमानेंट अचेत न हो जाए. हम तो लालू जी के स्वास्थ्य की भी प्रार्थना करते रहते हैं. हम तो कहते हैं कि लालू जी आप राजनीति मत कीजिए. आप पोता-पोती को खिलाईए. अब आप नीतीश कुमार और तेज प्रताप को राजनीति करने दीजिए. साथ ही उन्होंने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा, उनसे मेरा अच्छा संबंध रहा है.