बेन डकेट के कोच ने क्यों रखी आकाशदीप को बैन करने की मांग, जानिए मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ

बेन डकेट के कोच ने क्यों रखी आकाशदीप को बैन करने की मांग, जानिए मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ

ND vs END test सीरीज में भारतीय गेंदहबाज आकाशदीप और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के बीच मैदान पर नोंक-झोंक देखने को मिली थी। इसे लेकर डकेट के कोच ने नाराजगी जाहिर की है। कोच ने आकाशदीप की इस हरकत के लिए आईसीसी से उन्हें बैन करने की मांग की है।

खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच टशन और टकरार की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। जिसे लेकर हमेशा ही सुर्खियां बनती हैं। ऐसा ही कुछ हाल हीं में हुए IND vs END test सीरीज में भी देखने को मिला, जब भारतीय गेंदबाज आकाशदीप और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डकेट के बीच नोंक-झोंक हुई। वहीं अब इस वाकिए को लेकर इंग्लैंड के डकेट के कोच ने नाराजगी जाहिर की है।

बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में आकाशदीप ने इंग्लैंड की टीम के बेन डकेट को बोल्ड किया था। जिसके बाद उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बोला था। फिर दोनों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली थी। इसी मामले को लेकर बेन डकेट के कोच ने इसका विरोध जताया। उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगी। जिसे लेकर उन्होंने आईसीसी से मामले में दखल देने की बात कही। उन्होंने आकाशदीप को बैन करने की बात कही है।

कोच ने कही यह बात

बेन डकेट के कोच जेम्स नॉट ने एक अखबार से बात करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपनी बात-चीत में उन्होंने कहा कि “ये काफी प्रतिद्वंद्वी सीरीज थी, लेकिन एक युवा खिलाड़ी को हत्तोसाहित करने के लिए बैन होना चाहिए। लेकिन निजी तौर पर मुझे फर्क नहीं पड़ता। ”

डकेट ने किया था अच्छा प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर रही और 2-2 से सीरीज ड्रॉ हो गया। ऐसे में खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है। सीरीज में डकेट ने 462 रन बनाए थे। उनका औसत 51.33 का रहा। सीरीज में बेन डकेट ने भारतीय टीम के लिए परेशानियां भी खड़ी की थी। हालांकि आईसीसी या भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ ने आकाशदीप के बैन के मांग को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।