मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दुखद हादसा हो गया. यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा एक व्यक्ति नर्मदा नदी में नहाने लिए गया. इसी दौरान व्यक्ति नर्मदा नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. व्यक्ति नदी में गहरे पानी में चला गया था, इसलिए ये दुख हादसा हुआ. मृतक व्यक्ति की पहचान सीताराम पवार (45) के रूप में हुई है. मृतक व्यक्ति छोटी पारसखेड़ी (काटकूट क्षेत्र) गांव का रहने वाला था.
सीताराम पवार बुधवार को बरझर निवासी बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नावघाट खेड़ी आया था. महिला के अंतिम संस्कार के बाद सीताराम बालकानंद आश्रम के पास घाट पर नहाने के लिए गया था, तभी अचानक सीताराम का पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में चला गया. पानी में डूबते समय सीताराम चिल्लाने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने उसको बचाने की कोशिश की.
15 मिनट चला चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इसके बाद लोगों ने शोर मचाया, फिर गोताखोरों का दल तत्काल हरकत में आया. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 15 मिनट तक चला. इसके बाद सीताराम को पानी से बाहर निकाल लिया गया. गोतोखोरों की ओर से सीताराम को सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया अस्पताल
फिर पुलिस ने सीताराम के शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के चार बेटे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के परिवार में हर किसी का रो-रोकर बूरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के रिश्तेदारों को मिली तो अस्पताल में भीड़ जमा हो गई.