बीजेपी ने गुजरात-झारखंड में बनाए नए प्रदेश अध्यक्ष, जगदीश ईश्वर और आदित्य साहू को दी गई जिम्मेदारी

बीजेपी ने गुजरात-झारखंड में बनाए नए प्रदेश अध्यक्ष, जगदीश ईश्वर और आदित्य साहू को दी गई जिम्मेदारी


जगदीश ईश्वर विश्वकर्मा और आदित्य साहू

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड और गुजरात में नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. गुजरात की जिम्मेदारी जगदीश ईश्वर विश्वकर्मा को दी गई है तो झारखंड की कमान आदित्य साहू को दी गई है.

जगदीश ईश्वर विश्वकर्मा गुजरात में राज्यमंत्री हैं. वह गुजरात के निकोल विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक चुने गए हैं. 2012, 2017 और 2022 में के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की.

वहीं, आदित्य साहू राज्यसभा सांसद हैं. वह रविंद्र कुमार राय की जगह लेंगे. उन्हें झारखंज बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वह वैश्य समुदाय से आते हैं. आदित्य अभी राज्यसभा सासंद के साथ ही राज्य बीजेपी के महासचिव भी हैं. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से लगभग आधी सीटों पर वैश्य समुदाय के वोटर हार-जीत को प्रभावित करते हैं.

पार्टी ने क्या कहा?

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह नियुक्ति की है. साहू पूर्व सांसद रवींद्र कुमार रे का स्थान लेंगे, जिन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले, पिछले साल अक्टूबर में यह प्रभार सौंपा गया था.बीजेपी चुनावों में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा से हार गई थी.

राय की नियुक्ति के एक वर्ष के भीतर ही उन्हें बदलने का पार्टी का निर्णय राज्य इकाई को पुनर्गठित करने तथा पूर्वी राज्य में संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने के पार्टी के प्रयास को रेखांकित करता है.