प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्य बिहार के पूर्णिया ज़िले में एक रैली को संबोधित करेंगे और 36,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह उत्तर बिहार के इस शहर में एक नवनिर्मित एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे इस क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी.
प्रधानमंत्री के दौरे का एक अन्य प्रमुख आकर्षण राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन है. इस बोर्ड की स्थापना की घोषणा इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बजट में की गई थी. देश में मखाना या भारतीय मखाना के उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा बिहार में होता है, जिसे प्रधानमंत्री ने अपने कई भाषणों में सुपर फ़ूड बताया है.
मखाना और बिहार का गहरा संबंध
एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि मखाना और बिहार का बहुत गहरा संबंध है. पूर्णिया से, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया जाएगा. इससे इस क्षेत्र से जुड़े कई किसानों को लाभ होगा. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए, जो राज्य में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है, का मानना है कि प्रधानमंत्री बिहार को प्राथमिकता दे रहे हैं.
STORY | PM to visit Bihar’s Purnea on Monday, launch development projects worth Rs 36,000 crore
Prime Minister Narendra Modi will address a rally and launch development projects worth Rs 36,000 crore in Purnea district in poll-bound Bihar on Monday.
READ: pic.twitter.com/hRlQev5nfR
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन
दरअसल पीएम मोदी आज पूर्णिया पहुंच रहे हैं. यहां वे पोर्टा केबिन के तहत करीब 46 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल व आस पास के दर्जन से अधिक जिले के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा. एयरपोर्ट उद्घाटन के पश्चात पीएम मोदी गुलाबबाग जीरो माइल के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 6580 करोड़ की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के साथ साथ 45 हजार करोड़ की विभिन्न स्थानीय योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वे आज दोपहर 2.20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आइएएफ बीबीजे विमान से उतरेंगे और वहां टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे हेलीकाप्टर से 3.15 बजे सिकंदर पुर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां 4.45 बजे तक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी यहां से हेलीकाप्टर से पीएम मोदी फिर एयरपोर्ट आएंगे, जहां से विमान से 5.20 बजे दिल्ली के लिए उड़ेंगे.
विकास परियोजनाओं की सौगात
अपने 11 साल के कार्यकाल में, पीएम मोदी ने बिहार को लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. आज एक और तोहफा होगा. राज्य डबल इंजन वाली सरकार का लाभ उठा रहा है, वरिष्ठ बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पूर्णिया का दौरा किया था.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी
राज्य में अगले कुछ हफ़्तों में चुनावों की घोषणा होने की संभावना है. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, जिसमें रविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है. इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया.