बिहार के हर घर के एक सदस्य को नौकरी… तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बोले- 20 महीने में पूरा करेंगे वादा

बिहार के हर घर के एक सदस्य को नौकरी… तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बोले- 20 महीने में पूरा करेंगे वादा


तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. एक तरफ जहां उठा-पटक का दौर चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जनता को लुभाने के लिए कई तरह के वादे भी किए जा रहे हैं. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी घोषणएं कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बिहार के जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, एक नया नियम बनाकर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. सरकार बनने के 20 दिन के भीतर ही अधिनियम बनाकर 20 महीनों में अपना वादा पूरा करेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा सरकार हमारी घोषणाओ की नकल कर रही है. ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जिसके पास नौकरी नहीं होगी. सरकार बनते ही 20 महीने के अंदर नौकरी देने का काम करेंगे. बीजेपी ने 20 साल तक कोई नौकरी नहीं दी है. हम 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे.

बीजेपी ने नौकरी और बेरोजगारी पर चर्चा तक नहीं की- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 में हमने घोषणा की थी. सरकार बनते ही 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. मौजूदा मुख्यमंत्री ने उस वक्त तक कहा था ये संभव है क्या? इसके लिए पैसा कहां से आएगा? अपने बाप के पास से लाएगा क्या? सरकार बनने के 2 साल बाद भी किसी को नौकरी और किसी को रोजगार नहीं मिला. 20 साल से सरकार ने नौकरी और बेरोजगारी पर चर्चा तक नहीं की है. तेजस्वी ने कहा कि यह अंतिम घोषणा नहीं है.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब नौकरी की बहार आएगी. सामाजिक न्याय के साथ बिहार में आर्थिक न्याय होगा. RJD जो बोलती है, करती है. उन्होंने कहा कि बिहार अब बदनाम नहीं होगा.

आरजेडी लगातार कर रही कई वादे

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही आरजेडी कई वादे कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने 20 सालों में केवल लोगों को सुरक्षित और बेरोजगारी का खौफ दिया है. अब इस खौफ को खत्म किया जाएगा. तेजस्वी किसानों और महिलाओं को लेकर भी पहले कई घोषणाएं कर चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में उनके ये वादे और घोषणाएं कितनी काम आती हैं.