भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो अलविदा कह दिया है. लेकिन अब बिजनेस की पिच पर भी बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे. जिस तरह उन्होंने एक बार अपनी निडर कप्तानी से भारतीय क्रिकेट को नया रूप दिया था, उसी तरह गांगुली अब देश के तेज़ी से बढ़ते एथनिक वियर बाजार में अपनी छाप छोड़ने के लिए मिंत्रा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने अपना नया ब्रांड सौरग्य लॉन्च किया है.
गांगुली ने लॉन्च इवेंट में कहा कि हम सिर्फ ट्रेडिशनल कपड़ों तक नहीं रुकेंगे, बल्कि आगे चलकर और भी स्टाइलिश फैशन लाएंगे. ये सिर्फ पैसे कमाने का प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि कुछ खास और सार्थक करने की कोशिश है.
सौरग्य ब्रांड में गांगुली का भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार और उसे मॉडर्न फैशन के साथ जोड़ने का विजन झलकता है. ये ब्रांड इंडियन क्राफ्ट्समैनशिप को सेलिब्रेट करता है, जिसमें ट्रेडिशनल डिजाइन्स को आज के टेस्ट के हिसाब से ढाला गया है. गांगुली ने बताया कि मिंत्रा की डिजाइन एक्सपर्टीज ने इस विजन को हकीकत में बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है. हमारा फोकस ऐसे कपड़े बनाने पर है जो टाइमलेस, सोफिस्टिकेटेड और वर्सेटाइल हों, ताकि लोग इसे पसंद करें और अपने स्टाइल में ढाल सकें.
इतनी स्टाइल्स के साथ लॉन्च हुआ है ब्रांड
ये ब्रांड खास तौर पर पश्चिम बंगाल के ऑथेंटिक डिजाइन्स और सिल्हट्स को नेशनल लेवल पर लाने की कोशिश है. सौरग्य का पहला कलेक्शन बंगाल की आर्ट और कल्चर को ट्रिब्यूट देता है. इसमें प्रीमियम फैब्रिक्स, जटिल क्राफ्ट्समैनशिप और मॉडर्न टेलरिंग है, जो क्लासिक इंडियन कपड़ों को आज के दौर के हिसाब से रीइमेजिन करता है. शुरुआत में करीब 100 स्टाइल्स के साथ लॉन्च हुआ ये ब्रांड जल्द ही और विस्तार करेगा.
भारत का अपैरल मार्केट
इंडिया का अपैरल मार्केट तेजी से बदल रहा है, क्योंकि लोग ब्रांडेड कपड़ों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. 2022 में अपैरल मार्केट की वैल्यू 102.8 बिलियन यूएस डॉलर थी और 2032 तक इसके 146.3 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. खासकर एथनिक वियर मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है. 2024 में ये मार्केट 197.2 बिलियन यूएस डॉलर का है और 2033 तक 558.5 बिलियन तक पहुंच सकता है. ये ग्रोथ फेस्टिवल्स, शादियों, बढ़ती इनकम और बॉलीवुड के प्रभाव की वजह से है.