बाथरूम की दीवार तोड़कर भागे 6 नाबालिग आरोपी
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही की सामने आई है. यहां 6 नाबालिग आरोपी (बाल अपचारी) दीवार तोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही पूरे बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, सिटी एसपी सहित कोतवाली थाना पुलिस टीम रतागढ़ स्थित बाल संप्रेषण गृह पहुंची गई, जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस ने मामले में की जांच शुरू कर दी है.
जांच में सामने आया है कि यह नाबालिग आरोपी बाथरूम की दीवार तोड़कर बाल सुधार गृह के परिसर में पहुंचे और फिर वहां से वह सभी दीवार फांदकर भाग गए. फरार आरोपियों पर चोरी और लड़कियों के अपहरण जैसे संगीन आरोप थे. आपको बता दें कि इससे पहले 17-18 मई को भी पांच नाबालिग आरोपी कुछ इसी तरह से फरार हो गए थे. साल में दूसरी बार हुई इस घटना ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
दो होमगार्ड निलंबित
हालांकि, इस बार दो होमगार्ड जवानों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां से भागे सभी नाबालिग आरोपी अलग-अलग अपराधों में लिप्त थे, जो गुरुवार को संप्रेषण गृह के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो गए. इस घटना के बाद बाल सुधार गृह प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, पुलिस भी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना से हर कोई हैरान है.
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
इस घटना ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.घटना को लेकर अपर कलेक्टर कांशीराम बड़ोले ने बताया कि छह बाल अपचारियों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. यह छहों बाल अपचारी अलग-अलग मामलों में यहां लाए गए थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है, अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश की जा रही हैं.