30 टिकट खरीदे, छठे में निकले करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने दुकान (Viral News) से करीब 900 युआन (लगभग ₹10,000) खर्च कर 30 टिकटों की एक बुक खरीदी। यह हैरान करने वाला था कि उन्हें सिर्फ छठे स्क्रैच कार्ड पर दस लाख युआन (लगभग 1.2 करोड़ रुपये) का इनाम मिल गया था। “मेरे हाथ-पांव सुन्न हो गए, मैंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था,” महिला ने खुद कहा। ”
कैसे काम करते हैं स्क्रैच कार्ड

लॉटरी आम तौर पर दो तरह की होती है—एक जिसमें ड्रॉ के जरिए रिजल्ट घोषित (Viral News) होते हैं और दूसरी स्क्रैच कार्ड, जिसमें तुरंत नतीजा मिल जाता है। युन्नान की इस महिला ने स्क्रैच कार्ड चुना और किस्मत ने उनका साथ दे दिया।
दुकान पर चल रहा था ऑफर
महिला ने बाद में बताया कि दुकान (Viral News) पर एक ऑफर चल रहा था—“50 युआन खर्च करने पर 20 फ्री, और 1000 युआन खर्च करने पर उतना ही फ्री।” इसी ऑफर के चक्कर में उन्होंने पूरी किताब खरीद ली। शायद यही उनकी किस्मत का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर नहीं बताई जीत
दिलचस्प बात यह रही कि महिला ने अपनी इस बड़ी जीत को सोशल मीडिया पर पब्लिक नहीं किया। उन्होंने कहा—“मैं अक्सर देखती हूं कि लोग करोड़ों जीतते हैं। मेरी जीत उनके मुकाबले कम लगती है, इसलिए मैंने इसे ज्यादा साझा नहीं किया।”