मध्य प्रदेश में सतना जिले के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां दो बहनें पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं. ये गड्ढा बोरवेल के लिए खोदा गया था. इस हादसे में बड़ी बहन की मौत हो गई है, जबकि छोटी बहन की तलाश जारी है. घटना नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ गांव की है. स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता छक्कू अहिरवार करही का रहने वाला है. वह अपनी ससुराल रेरुआ कला के भटवा टोला में रहकर खेती-किसानी का काम करता था. रविवार को वह अपनी पत्नी और दोनों बेटियों 12 साल की सोमवती और 8 साल की दुर्गा के साथ खेत में गया था. इसी दौरान माता-पिता खेत के काम में व्यस्त हो गए और दोनों बच्चियां खेलते-खेलते पास के खेत बंधान की ओर चली गईं. जहां पुराने बोरबेल का गड्ढा था.
खेत में था पानी से भरा बोरवेल का गड्ढा
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में पुराना बोरवेल था. जो कुछ समय से काम नहीं कर रही था. खराब हो गया था, जिसकी वजह से इसके कलपुर्जो को निकाल खुला छोड़ दिया गया था. तेज बारिश के चलते बोरवेल के गड्ढे में जलभराव हो गया, जिससे गड्ढा जानलेवा बन गया था. बताया जा रहा गड्ढे में अभी भी कमर तक पीनी है.
बोरवेल के गड्ढे में गिरीं दो मासूम
अनुमान लगाया जा रहा है कि खेल-कूद करने के दौरान पहले एक बच्ची का पैर फिसला, जिससे वह बोरवेल में गिर गई. दूसरी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की, वह भी गड्ढे में गिर गई. निकलने का कोई विकल्प न होने पर वे दोनों गड्ढे में समा गई. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
एक का शव बरामद, दूसरी की तलाश जारी
देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बहन सोमवती का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि, छोटी बहन की तलाश जारी है. जेसीबी की मदद से नाली बनाकर गड्ढे के पानी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू के दौरान मौके पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा, टीआई अशोक पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद है.