बांग्लादेश एयरफोर्स काFT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका

बांग्लादेश एयरफोर्स काFT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका
ढाका में बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन क्रैश.

बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ढाका में एक कॉलेज की इमारत पर गिरा. हादसे में पायलट की मौत हो गई, इसके अलावा कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है, उसे बांग्लादेश के चीन ने बनाया था. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.