बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन’ रखा जाए और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ किया जाए.
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे, बल्कि एक महान नेता और दूरदर्शी व्यक्तित्व भी थे. उनके सम्मान में देश की राजधानी के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाना चाहिए.
वहीं, महाराजा अग्रसेन को व्यापारी समाज और समाजसेवा में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है. इसलिए पुरानी दिल्ली स्टेशन को उनके नाम से जोड़ा जाना एक ऐतिहासिक और सम्मानजनक कदम होगा. इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है.