- भारत: सुपर-4 में लगातार जीत के बाद फाइनल में जगह लगभग तय।
- पाकिस्तान: भारत से दो बार हारने के बावजूद फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा।
- समीकरण: पाकिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा, साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भरता।
India vs Pakistan 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप सुपर-4 के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल की जगह लगभग पक्की कर ली है। रविवार को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट पर 171 रन तक रोका और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार 74 रनों की पारी की बदौलत लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार
हालांकि पाकिस्तान को भारत (India vs Pakistan 2025) से लगातार दो बार हार झेलनी पड़ी है – एक बार लीग मैच में और दूसरी बार सुपर-4 में। बावजूद इसके, पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। पाक फैंस तीसरी बार भारत-पाकिस्तान भिड़ंत देखने को बेताब हैं और इस बार अपनी टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए फाइनल का समीकरण
फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है। भारत की उपस्थिति तय है, लेकिन पाकिस्तान को वहां तक पहुंचने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
- पाकिस्तान को अपने अगले दोनों मैचों में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा।
- भारत को भी दोनों टीमों को हराना होगा।
- अगर बांग्लादेश पाकिस्तान और भारत से हारता है, तो उसके अंक सिर्फ 2 ही रहेंगे। वहीं, पाकिस्तान दो जीत से 4 अंकों पर पहुंच जाएगा।
- श्रीलंका अगर अपने बाकी मुकाबले हारता है तो पाकिस्तान सीधे फाइनल में जगह बना लेगा।
दूसरा समीकरण
अगर पाकिस्तान श्रीलंका (India vs Pakistan 2025) से हार भी जाता है, तब भी फाइनल की संभावना बनी रहेगी – लेकिन शर्त ये है कि वह बांग्लादेश को हराए और भारत भी बांग्लादेश को मात दे। अगर ऐसा होता है, तो नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान फाइनल में जा सकता है।
लेकिन एक भी गलती, यानी बांग्लादेश की जीत या पाकिस्तान की हार, टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
फैंस में उत्साह
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan 2025) के बीच फाइनल का विचार ही फैंस में रोमांच भर रहा है। क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हों और एशिया कप का फाइनल हाई-वोल्टेज मुकाबला बने।

