टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। पीसी के दौरान जसप्रीत बुमराह किसी सवाल का जवाब दे रहे होते हैं, इस दौरान उनके पास पड़े एक फोन पर कॉल आता है। बुमराह बताते हैं कि किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन फिर वह फोन को साइलेंट कर देते हैं और बोलते हैं कि मैं उठाऊंगा नहीं।
बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घटना आम है। रिपोर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाज रिकॉर्ड करने के लिए फोन को खिलाड़ी या बॉलिवुड सेलिब्रिटी के पास रख देते हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तो फोन उठाकर बात भी कर लेते हैं, मगर बुमराह ने ऐसा करने से मना कर दिया। जसप्रीत बुमराह बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते नजर आए, “किसी की बीवी का फोन आ रहा है… लेकिन मैं फोन नहीं उठाऊंगा। मैंने उसे ऐसे ही छोड़ दिया है।”
वायरल विडियों..
“Somebody’s wife is calling!”
Jasprit Bumrah reacts to a reporter’s phone going off during a press conference 😂 pic.twitter.com/SSfa9akUKZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया। इस ऐतिहासिक मैदान पर यह उनका पहला 5 विकेट हॉल था। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उनका नाम लॉर्ड्स के ओनर्स बोर्ड पर लिखा जाएगा। बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत इंग्लैंड को 387 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। केएल राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं।