प्रिया नायर के सीईओ बनते ही HUL के शेयर बने रॉकेट, निवेशक हुए मालामाल

प्रिया नायर के सीईओ बनते ही HUL के शेयर बने रॉकेट, निवेशक हुए मालामाल

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर प्रिया नायर को सीईओ बनाते ही कंपनी के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है. बीते गुरुवार को HUL ने प्रिया नायर को पहली महिला सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी के इस फैसले का सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. दलाल स्ट्रीट में बिकवाली के बीच इसके शेयर 5 प्रतिशत तक भाग गए हैं. निवेशकों की तगड़ी कमाई करा रहे हैं.

कंपनी ने प्रिया नायर को ऐसे समय में सीईओ बनाने का फैसला किया है जब वह खुद सुस्त विकास और मार्केट में अपनी कंपटीटर कंपनियों से जूझ रही है. हालांकि, आज HUL की ओर से लिए गए इस कदम से शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बीएसई पर 4.63% की तेजी के साथ 2,520 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

कौन हैं प्रिया नायर?

प्रिया नायर ने 1995 में HUL में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. तभी से उन्होंने कंपनी के होम केयर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर और वेलबीइंग पोर्टफोलियो में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. अभी वे यूनिलीवर की ग्लोबल टीम का हिस्सा हैं और ब्यूटी एंड वेलबीइंग बिजनेस ग्रुप की प्रेसिडेंट हैं. यह यूनिट करीब 12 अरब यूरो के व्यवसाय का प्रबंधन करती है, जिसमें हेयर केयर, स्किनकेयर, हेल्थ सप्लीमेंट्स और प्रीमियम ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं. प्रिया नायर को कंपनी ने रोहित जावा की जावा की जगह पर सीईओ बनाया है.

मार्केट का हाल

शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 670 अंकों की गिरावट के साथ 82,514.20 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स की 30 में से केवल 7 कंपनियां ही हरे निशान में हैं. बाकी में बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में ही देखने को मिल है.