रूस के डिप्टी PM दिमित्री पत्रुशेव और PM मोदी.
रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पत्रुशेव ने कहा कि रूस और भारत के रिश्ते बहुत खास और मजबूत हैं. भारत को रूस का करीबी और भरोसेमंद दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि 2024 में दोनों देशों के बीच व्यापार अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.
इस मुलाकात में भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EAEU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत हुई. अगर यह समझौता होता है, तो व्यापार करना और आसान हो जाएगा. इसके साथ ही BRICS देशों के लिए एक नया अनाज बाजार (Grain Exchange) बनाने की बात भी उठी, जिससे कृषि उत्पादों का व्यापार बढ़ेगा.
किन मुद्दों पर बात हुई
पत्रुशेव और PM मोदी की यह मुलाकात ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2025’ के दौरान हुई. पत्रुशेव ने कहा कि रूस भारत के साथ हर क्षेत्र में मिलकर काम करता रहेगा और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने की पूरी कोशिश करेगा. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘रूस के डिप्टी PM दिमित्री पत्रुशेव से मिलकर खुशी हुई. हमने खेती, खाद और फूड प्रोसेसिंग में साथ मिलकर काम कैसे बढ़ाया जाए, इस पर बात की.’
भारत ने व्यापार में संतुलन बनाए रखा
दिमित्री पत्रुशेव और PM मोदी की मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने भी भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. हालांकि भारत ने रूस के साथ अपने ऐतिहासिक और रणनीतिक संबंधों को संतुलन के साथ आगे बढ़ाया है.
2024 में रूस और भारत के बीच व्यापार $70.6 बिलियन तक पहुंचा, जो 2023 की तुलना में 9.2% अधिक है. इसमें रूस से भारत का आयात ही $67.15 बिलियन था. कोविड-19 से पहले यह व्यापार सिर्फ $10 बिलियन था. दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक स्तर माना जा रहा है।