प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल (बुधवार 17 सितंबर) को 75वां जन्मदिन है. जिसको लेकर बीजेपी में काफी उत्साह है. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मध्य प्रदेश के धार जिले के भैसोला गांव का दौरा करेंगे. इस दौरान वो ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वो देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस भव्य आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस अवसर पर सूबे के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहेंगे. यहां पीएम का संबोधन भी होगा.
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ करने के अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह अभियान एक ऐतिहासिक कदम है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभागों द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
स्वास्थ्य शिविरों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से, यह अभियान निवारक, प्रोत्साहनात्मक और उपचारात्मक सेवाएं प्रदान करेगा. इस विशेष अभियान का खास मकसद महिलाओं और बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है ताकि वो निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें. एक स्वस्थ महिला एक सशक्त परिवार और एक मजबूत राष्ट्र की नींव होती है. इस अभियान में महिलाओं के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच भी शामिल होगी.
इसके अतिरिक्त, एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को एकीकृत और समग्र तरीके से पूरा किया जा सके.
विकसित भारत के हमारे संकल्प को कल मध्य प्रदेश से एक नई ऊर्जा मिलेगी। दोपहर करीब 12 बजे धार से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ करूंगा। कार्यक्रम में आदि सेवा पर्व और पीएम मित्र पार्क की शुरुआत भी शामिल है।https://t.co/Y16Dd5pwME
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
पीएम मित्रा पार्क
पीएम मोदी देश और प्रदेश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसका सबसे बड़ा लाभ राज्य के कपास उत्पादकों को मिलेगा. करीब 2158 एकड़ में बनने वाला ‘पीएम मित्र पार्क’ विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की निरंतर आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले इकाइयां जैसी व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं इसे न केवल एक औद्योगिक क्षेत्र, बल्कि एक आदर्श औद्योगिक नगर बनाती हैं.
लोगों को मिलेगा रोजगार
देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों ने भी पीएम मित्र पार्क पर भरोसा जताया है और अब तक 23,146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. इस निवेश से उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार का रास्ता खुलेगा. टेक्सटाइल क्षेत्र के बड़े संगठनों और उद्योग समूहों ने यहां निवेश की इच्छा जताई है. इससे न केवल प्रदेश को औद्योगिक लाभ मिलेगा, बल्कि निर्यात भी बढ़ेगा. धार में तैयार वस्त्र और परिधान अब सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंचेंगे. जल्द ही मध्य प्रदेश की पहचान टेक्सटाइल हब के रूप में बनेगी.
प्रधानमंत्री मोदी के 5-एफ विजन
प्रधानमंत्री मोदी के 5-एफ विजन के अनुरूप, यह पार्क ‘खेत से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से विदेश’ की एक पूरी मूल्य श्रृंखला तैयार करेगा. किसानों से प्राप्त कच्चे कपास से उद्योगों में धागा बनाया जाएगा, जहां से कपड़े और परिधान तैयार किए जाएंगे और ये उत्पाद विदेश भेजे जाएंगे. इस तरह पूरी मूल्य श्रृंखला एक ही स्थान पर पूरी हो जाएगी. यही इस पार्क की विशेषता होगी और अन्य पार्कों के लिए एक आदर्श बनेगा.
पीएम मित्र पार्क से लगभग 3 लाख रोजगार पैदा होंगे. इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे. कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा. यह अवसर केवल रोजगार तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि गांव-गांव में आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगा और स्थानीय बाजारों से लेकर निर्यात तक नई संभावनाएं पैदा करेगा.
‘आदि सेवा पर्व’
‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत, आदि सेवा पर्व जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण की भावना के संगम का प्रतीक होगा. इस अभियान के दौरान, जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी सेवा-उन्मुख गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक गतिविधि के मूल में सेवा भावना और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा.
इस अभियान के अंतर्गत ‘आदिवासी ग्राम कार्य योजना’ और ‘आदिवासी ग्राम विजन 2030’ पर विशेष बल दिया जाएगा. इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक गांव के लिए एक दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार किया जाएगा.
एक बगिया मां के नाम
पर्यावरण सुधार और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘एक बगिया मां के नाम. अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला स्वयं सहायता समूह की एक महिला को एक पौधा भेंट करेंगे. मध्य प्रदेश में अब तक 10,162 महिलाओं को अपनी ‘मां की बगिया’ स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है. इन समूहों की महिलाओं को पौधों की देखभाल और सुरक्षा से जुड़े सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे. इसके माध्यम से ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती माताओं को समय पर सही जानकारी और आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी.
सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड का वितरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक करोड़वां सिकल सेल जांच एवं परामर्श कार्ड वितरित करेंगे. यह उपलब्धि अपने आप में एक इतिहास है. यह केवल एक कार्ड का वितरण नहीं है, बल्कि सिकल सेल एनीमिया के विरुद्ध देश की सामूहिक लड़ाई का प्रतीक है. सिकल सेल उन्मूलन अभियान में मध्य प्रदेश देश में एक आदर्श राज्य बनकर उभरा है.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मातृत्व के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से देशभर की पात्र महिलाओं के खातों में योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे. इससे मध्य प्रदेश की लगभग एक लाख माताओं और बहनों को लाभ होगा.