पोंछा लगाने-गाली खाने से लेकर, भारत की सबसे महंगी फिल्म के हीरो तक, ऐसा रहा रणबीर कपूर का सफर

पोंछा लगाने-गाली खाने से लेकर, भारत की सबसे महंगी फिल्म के हीरो तक, ऐसा रहा रणबीर कपूर का सफर
रणबीर कपूर बर्थडे स्पेशल

Ranbir Kapoor Birthday Special: रणबीर कपूर को इस जनरेशन का सबसे बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर माना जाता है. साल 2007 में बतौर एक्टर अपनी शुरुआत करने वाले रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को 43 साल के हो गए हैं. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर के घर उनका जन्म 28 सितंबर 1982 को हुआ था. रणबीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार तक का शानदार सफर तय किया है.

रणबीर कपूर ने बचपन में ही फैसला कर लिया था कि वो भी अपने पैरेंट्स की तरह फिल्मी दुनिया में ही नाम कमाएंगे. 10वीं क्लास की परीक्षा देने के बाद रणबीर ने अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिम ‘आ अब लौट चलें’ (1999) में पिता को असिस्ट किया था. बाद में उन्होंने अमेरिका से एक्टिंग और फिल्ममेकिंग का कोर्स किया था. फिर अभिनेता भारत आ गए थे.

फिल्म के सेट पर लगाया पोंछा, खाईं गालियां

रणबीर ने फिर मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को भी उनकी फिल्म ‘ब्लैक’ में असिस्ट किया था. इसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. ये फिल्म साल 2005 में आई थी. रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ब्लैक के सेट पर 21 घंटे तक काम करते थे. इस दैरान वो पोंछा लगाने से लेकर लाइट फिक्स करने तक की जिम्मेदारी संभालते थे. इतना ही नहीं अभिनेता ने ये भी बताया था कि उन्हें सेट पर गालियां भी सुनने को मिलती थीं. लेकिन, उनका मकसद था कि उन्हें भंसाली की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिल जाए और बाद में हुआ भी कुछ ऐसा ही.

‘सावरिया’ से किया डेब्यू, फ्लॉप निकली फिल्म

रणबीर ने फिर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म’ सावरिया’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. साल 2007 में आई इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस सोनम कपूर थीं. ये सोनम की भी पहली फिल्म थी और उन्होंने भी ‘ब्लैक’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. हालांकि रणबीर की पहली ही फिल्म बुरी तरह पिट गई थी.

इन फिल्मों से बनाई पहचान

रणबीर को सबसे पहले पहचान साल 2009 की पिक्चर ‘वेक अप सिड’ से मिली थी. इसके बाद वो 2010 की फिल्म ‘राजनीति’ से चमके. फिर अभिनेता को ‘रॉकस्टार’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों ने इंडस्ट्री में बतौर स्टार स्थापित कर दिया. आगे जाकर रणबीर ने ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज किया. इसके बाद तमाशा से उन्होंने कल्ट एक्टर का तमगा हासिल कर लिया.

‘संजू’ और फिर ‘एनिमल’ से हिलाया बॉक्स ऑफिस

रणबीर के फिल्मी करियर में फिल्म ‘संजू’ मील का पत्थर साबित हुई थी. संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर ने ऐसा अभिनय किया था कि उनकी आलोचना करने वाले भी उनके दीवाने हो गए थे. इस किरदार के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी. ये उनके 18 साल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है.

100 करोड़ में बनी इस पिक्चर ने करीब 600 करोड़ रुपये कमाए थे. संजू के बाद रणबीर को 2023 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ ने भी दर्शकों का चहेता बना दिया था. ये रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर है. एनिमल भी करीब 100 करोड़ के बजट में बनी थी, हालांकि इसने दुनियाभर में 922 करोड़ रुपये बटोरे थे.

भारत की सबसे महंगी फिल्म में बनेंगे भगवान राम

रणबीर कपूर अब भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ में भगवान श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे. ये फिल्म दो पार्ट में बन रही है और इसके दोनों पार्ट का बजट 4000 करोड़ रुपये है. आज तक भारत में इतने बजट में कोई भी फिल्म नहीं बनी है. इसका पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि दोनों पार्ट के लिए रणबीर 150 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस वसूल रहे हैं.