पेड़ के नीचे बच्चों की पाठशाला, सरकारी स्कूल पर दबंगों का कब्जा; क्लास रूम में खोल दिया टेंट हाउस

पेड़ के नीचे बच्चों की पाठशाला, सरकारी स्कूल पर दबंगों का कब्जा; क्लास रूम में खोल दिया टेंट हाउस


बच्चे बाहर पढ़ने को मजबूर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दबंगई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शासकीय स्कूल भवन पर दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. अब छात्र पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

मामला गरियाबंद जिले के देव भोग विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा का है. यहां एक नरेश नागेश नाम के दबंग ने स्कूल भवन के एक कमरे में अपने टेंट हाउस का सामान को रखकर उसपर कब्जा कर लिया है. इसके चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को एक कमरे में पहले से लेकर चौथी तक पढ़ाई कर रहे हैं तो वहीं पांचवी क्लास के बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

स्कूल पर दबंग का कब्जा

मामले में गांव वालों ने पूर्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित आवेदन देकर इस पूरे मामले से अवगत करवाया है. हालांकि, अब तक शिक्षा विभाग दबंग के हाथ से कब्जा हटाने में फेल साबित हो रहा है. आखिर दबंग की दबंगई कब तक चलेगी, लोग यह सवाल कर रहे हैं. क्या बच्चे इसी तरह स्कूल भवन रहने के बाद भी पेड़ के नीचे में पढ़ाई करेंगेऔर प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे मूकदर्शक बनकर देखते रहेगा?

लोग ने की कार्रवाई की मांग

लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर स्कूली छात्र-छात्राओं को कब तक अपने ही स्कूल भवन का कमरा नसीब होगा? फिलहाल यह पूरा मामला देवभोग क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. अब यह देखना दिलचस्प होगी कि आखिर दबंग की दबंगगई को प्रशासन कब तक देकता रहेगा. फिलहाल लोग मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे है.

शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

वहीं इस मामले को लेकर देवभोग विकासखंड के शिक्षा अधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि उन्हें चार्ज लिए कुछ ही दिन हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो पूरी स्थिति को जाकर देखेंगे. इसको बाद मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी.