समीर वानखेड़े ने अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया है कि मानहानि की याचिका दायर करने के बाद उन्हें और उनके परिवार को बांग्लादेश, पाकिस्तान और UAE से धमकियां और नफरत भर मैसेज मिल रहे हैं. हालांकि मामला कोर्ट में होने के चलते समीर ने इस पर खुलकर बात नहीं की.
आत्म-सम्मान और व्यक्तिगत गरिमा का मामला
समीर वानखेड़े ने कहा, ”ये केस न ही मेरे काम और न ही मेरे प्रोफेशन से संबंधित है, बल्कि मैंने व्यक्तिगत क्षमता में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. मैं अदालती कार्यवाही या उससे जुड़े मुद्दों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है. ये आत्म-सम्मान, व्यक्तिगत गरिमा और निजी प्रतिष्ठा का मामला है. आप जो भी व्यंग्य या पैरोडी बनाएं, अपने ही लोगों के साथ करें. आज, नशाखोरी हमारे देश के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है और ऐसी बातों को उजागर करके, आप न केवल एक व्यक्ति का, बल्कि मेरे साथ काम करने वालों और नशाखोरी के खिलाफ लड़ने वालों का भी अपमान कर रहे हैं.”
पाकिस्तान-बांग्लादेश और UAE से मिल रहीं धमकियां
समीर ने आगे बताया कि उनके परिवार का उनके प्रोफेशन से कोई संबंध नहीं है. लेकिन, फिर भी वो इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. उनका पूरा परिवार परेशान है. उन्हें पड़ोसी देशों से धमकियां और नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं. मैं ये स्वीकार नहीं करूंगा कि मेरी वजह से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हमने नियमित रूप से सूचित किया है. मैंने पुलिस को भी अपनी बहन और पत्नी को मिल रही धमकियों के बारे में बताया है.”
शाहरुख की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन
इस मामले में बुधवार को शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया था और उनसे इस मामले में 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 30 अक्टूबर को होगी.

