अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस से तेल खरीदने (Oil Import Policy) वाले देशों पर हाल ही में भारी टैरिफ (Trump Tarrif War) और प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। उन्होंने भारत पर भी रूस की आर्थिक मदद (US Russia Relations) कर यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
इस बीच अलास्का में ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच मुलाकात (Putin Meeting) हुई। बैठक के बाद ट्रंप ने अपने बयान में नरमी (Trade Negotiations) दिखाते हुए कहा कि अभी उन्हें रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि आने वाले दो से तीन हफ्तों में इस पर विचार करना पड़ सकता है।
फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है- ट्रंप
सीन हैनिटी से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “आज जो हुआ, उसके बाद मुझे लगता है कि इस विषय पर सोचने की आवश्यकता नहीं है। हो सकता है दो या तीन हफ्तों में मुझे इस पर विचार करना पड़े, लेकिन फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है।” ट्रंप ने यह भी कहा कि पुतिन से हुई बैठक काफी अच्छी रही। गौरतलब है कि ट्रंप और पुतिन की यह मुलाकात यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी देशों के रुख के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ट्रंप के बदले सुर
पहले जहां अमेरिकी पू्र्व राष्ट्रपति ट्रंप का रुख सख्त नजर आ रहा था और वह रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी दे रहे थे, वहीं मुलाकात के बाद उनका रुख अपेक्षाकृत नरम दिखा। इससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले हफ्तों में उनकी नीति को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो सकती है।