पीआर श्रीजेश के लिए भावुक पल, विदाई मैच से पहले बोले- यह अंत नहीं, बल्कि यादों की शुरुआत है


भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश आज यानी 8 अगस्त 2024 को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे। पीआर श्रीजेश विदाई मैच से पहले भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी ये यात्रा असाधारण से कम नहीं है। उन्होंने ये भी कहा है कि हर एक डिफेंस, हर एक डाइव और दर्शकों का शोर हमेशा उनके अंदर गूंजता रहेगा। इतना ही नहीं, स्पेन के खिलाफ पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले पीआर श्रीजेश बड़े भावुक नजर आए। वे अकेले गोल पोस्ट में बैठे नजर आए।

भारत की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने अपने विदाई मैच से पहले एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “जब मैं आखिरी बार पोस्ट के बीच खड़ा हूं, तो मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से भर गया है। एक युवा लड़के से लेकर भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक का यह सफर असाधारण से कम नहीं है। आज, मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहा हूं। हर बचाव, हर डाइव, भीड़ की हर दहाड़ हमेशा मेरी आत्मा में गूंजती रहेगी। मुझ पर विश्वास करने के लिए, मेरे साथ खड़े रहने के लिए, भारत का शुक्रिया। यह अंत नहीं है, बल्कि यादगार यादों की शुरुआत है। हमेशा सपनों का संरक्षक। जय हिंद।”

पेरिस ओलंपिक 2024 कवर करने गए एक भारतीय पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि श्रीजेश सबसे पहले पोस्ट पर पहुंचे और वे बड़े भावुक नजर आए। मिहिर लिखते हैं, “पीआर श्रीजेश के पास अकेलेपन का एक पल है। फील्ड पर पहुंचने वाला पहला खिलाड़ी, वह हाफ लाइन पर खड़ा है, गोल की ओर देख रहा है। अकेले चलता है, ग्रैंडस्टैंड के बाईं ओर गोलपोस्ट के अंदर बैठता है। यह उस व्यक्ति के लिए एक भावनात्मक दोपहर होगी जो अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा है।” श्रीजेश सेमीफाइनल हारने के बाद भी भावुक नजर आए थे।

Related Articles

Latest Articles