पिता की बंदूक लेकर दोस्तों के साथ रंगबाजी कर रहा था युवक, महिला डीएसपी ने पकड़ा

पिता की बंदूक लेकर सर संघचालक के वापस लौटने के रास्‍ते पर रंगबाजी करते हुए युवक को पुलिस ने दबोचा है। आरोपित को डीएसपी हिना खान ने पकडा है। आरोपित मुरैना का रहने वाला है और उसकी बुलेरो में बंदूक रखी थी। जब उससे लाइसेंस मांगा गया तो वह पुलिस को दिखा नहीं पाया।

जिस रूट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत गुजरने वाले थे, उसी रूट पर एक युवक अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दोस्तों के साथ रंगबाजी कर रहा था। यहां डीएसपी हिना खान तैनात थीं। उनकी नजर जब बोलेरो के अंदर पड़ी तो बंदूक नजर आई। उन्होंने तुरंत बंदूक जब्त की। डीएसपी हिना यहां अकेली थीं तो उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज दिया और फोर्स बुलवाई। फिर बंदूक जब्त की गई।

झांसी रोड थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। झांसी रोड पर डीएसपी हिना खान की ड्यूटी थी। यहां से सरसंघचालक मोहन भागवत गुजरने वाले थे। इसके चलते कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी। इसी दौरान बोलेरो एमपी07 जेडएन 7633 यहां से गुजरी। डीएसपी हिना खान और उनका चालक यहां तैनात थे। कार के अंदर डीएसपी की नजर पड़ी तो बंदूक रखी थी।

कार को रोका और बंदूक सबसे पहले जब्त की। कार के अंदर राहुल धाकड़ पुत्र बनवारी लाल धाकड़ निवासी परसोटा, जौरा, मुरैना के पास से बंदूक मिली। जब उससे पूछताछ की तो वह बोला कि उसकी लाइसेंसी बंदूक है। लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो यह नहीं दिखा सका। इसके बाद वह हड़बड़ा गया और बताया कि उसके पिता के नाम लाइसेंस है।

इसकी तस्दीक की गई तो यह लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ था। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया। डीएसपी हिना खान ने उसे और उसके साथियों को झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला के सुपुर्द कर दिया। थाने में उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की गई।

शराब के रुपये मांगे, नहीं देने पर गुंडों ने पीटा

उपनगर ग्वालियर स्थित नूरगंज इलाक़े में रहने वाला सुमित रजक फर्नीचर बनाने का काम करता है। वह रात करीब 11 बजे दुकान से काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही पानी की टंकी के पास पहुंचा तो यहां अमरजीत और सुरजीत आ गए। दोनों शराब के नशे में थे। इन दोनों ने रास्ता रोककर पहले तो रुपए मांगे। रुपए न देने पर अपने साथियों को बुला लिया। फिर जमकर मारपीट की। यहां रहने वाले लोगों ने उसे बचाया। इस घटना का वीडियो कुछ लोगो ने बना लिया। यह इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related Articles

Latest Articles