पाकिस्तान रच रहा भारत में दंगे की साजिश… BJP विधायक ने बताया कैसे कांवड़ियों को किया जा रहा बदनाम

पाकिस्तान रच रहा भारत में दंगे की साजिश… BJP विधायक ने बताया कैसे कांवड़ियों को किया जा रहा बदनाम
कांवड़ यात्रा

जंगपुरा से आप नेता मनीष सिसोदिया को चुनाव में शिकस्त देने वाले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और इस दौरान देश के अलग अलग हिस्सों से आ रही कांवड़ यात्रा के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट की तस्वीरों के पीछे पाकिस्तानी साजिश का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में दंगे कराने के लिए साजिश रच रहा है.

तरविंदर सिंह मारवाह ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि हम किसी भी हालत में कांवड़ियों को बदनाम नहीं होने देंगे. यह साजिश है पाकिस्तान के उन गुर्गों की जो यहां पर बैठे हुए हैं. जो स्लीपर बैठे हुए हैं वह चाहते हैं कि कावड़ यात्रा के नाम पर दंगे हों. एकता खराब हो लेकिन हम इसके लिए पाकिस्तान के जो एजेंट यहां पर बैठे हुए हैं उनको चेतावनी देते हैं कि बाज आओ वरना, हम आपको डंडा मार के यहां से भगाएंगे.

भीड़ में घुसकर छेड़खानी करते है पाकिस्तानी एजेंट

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि मैं सरेआम कह रहा हूं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. मैं चैलेंज देकर कह रहा हूं जो उनके एजेंट है वह भीड़ में घुसकर छेड़खानी करते हैं, जिससे की उपद्रव हो जाते हैं. उन्होंने कहा हमारे श्रद्धालुओं पर जब तक इल्जाम साबित ना हो आप इल्जाम नहीं लगा सकते.

इस दावे का आधार क्या है ?

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जो काम कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था तीसरे, चौथे नंबर पर आ गई इसलिए पाकिस्तान जला भुना हुआ है. वह चाहता है कि धर्म के नाम पर पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था को खराब करें और आपस में लड़े. लेकिन मैं पाकिस्तान को फिर चेतावनी देता हूं कि बाज आ जाए, इस बार तो थोड़ा मारा है अगली बार कराची तक हम कब्जा करेंगे.

अगर आपके पास इतनी बड़ी सूचना है तो क्या आपने गृह मंत्रालय को भी इस बात की जानकारी दी?

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि हम जरूर लिखेंगे हमने पहले भी लिखा आपने देखा कि यहां पर दो-दो SI खड़े हैं, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो रहा है. होम मिनिस्टर साहब का लेटर भी आया कि आपने सूचित किया आपका धन्यवाद. क्योंकि अमित शाह जी ने जब से देश के गृह मंत्री बने हैं तब से पहली बार हुआ है कि कहीं पर दंगे नहीं हुए. पहले कितने बम ब्लास्ट हो रहे थे. दिल्ली में 11 साल में एक भी बम ब्लास्ट नहीं हुआ.