प्रदेश के पांच आदिवासी जिलों में आश्रम, छात्रावासों में सामग्री की खरीद की जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आश्रम-छात्रावासों के निर्माण में गड़बड़ी के मामले पर भी जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने सामग्री खरीद में अनियमितता की अब तक की शिकायतों की जांच के आदेश दिए हैं।
इसके बाद विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने सरगुजा, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, और नारायणपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है, और पूरे मामले पर जांच कर प्रतिवेदन मांगा है।